आईपीएल नीलामी: पहले सेट में मार्की खिलाड़ियों का लेखा जोखा
अद्यतन - जनवरी 27, 2018 12:27 अपराह्न

वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी शुरू हो चुकी है जिसका पहला सेट भी पूरा हो चुका है। ऐसे में हम आपको बता रहे है पहले सेट में जो मार्कि खिलाड़ी थे उनमें किन खिलाड़ियों को किस टीम ने कितने रूपए में खरीदा है।
– शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM के जरिए 5.2 करोड़ में खरीदा
– अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा
– पोलार्ड को मुंबई ने RTM के जरिए 5.4 करोड़ में खरीदा
– क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार
– बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा
– फाफ डु प्लेसिस को CSK ने RTM के जरिए 1.6 करोड़ में खरीदा
– रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा
– मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ में खरीदा
– हरभजन सिंह को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा
– शाकिब अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा
– गौतम गंभीर को दिल्ली ने 2.8 करोड़ में खरीदा
– ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ में खरीदा
कीमत में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो किंग्स इलेवन पंजाब ने शिखर धवन को पांच करोड़ बीस लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड अधिकार का इस्तेमाल करते हुए शिखर को फिर से अपने पाले में ले लिया, तो वहीं तो रविचंद्रन अश्विन को पंजाब ने सात करोड़ साठ लाख रुपये में खरीदा है। अजिंक्य रहाणे कोे किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे बाद में राजस्थान रॉयल्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए फिर से अपनी टीम में ले लिया।