IPL मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी पर होने वाली पैसों की बारिश - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी पर होने वाली पैसों की बारिश

अश्विन, पेट कमिंस, डी कॉक और धवन पर लग सकता है बड़ा दाव।

IPL auction. (Photo Source: Twitter)
IPL auction. (Photo Source: Twitter)

हर दिन के साथ IPL मेगा ऑक्शन पर नई-नई अपडेट सामने आ रही है, साथ ही उनका खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिनकी किस्मत की कहानी 12 और 13 फरवरी को लिखी जाएगी। वहीं इस लिस्ट में कुल 48 खिलाड़ी वो हैं, जिन्होंने अपने बेस प्राइस को कुल 2 करोड़ रखा है। जिसके बाद से इन नामों की चर्चा तेज हो गई है और हर कोई इनके बारे में बात कर रहा है। साथ ही इस सूची में सिर्फ दिग्गद खिलाड़ियों का नाम ही शुमार है, जो पहले भी इस लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

IPL मेगा ऑक्शन में करोड़ों की रकम ले जाएंगे कुछ खिलाड़ी

कुछ दिन बाद ही होने वाले मेगा ऑक्शन को कई क्रिकेट दिग्गज अब तक का सबसे बड़ा ऑक्शन बता रहे हैं, साथ इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी भी लगने जा रही है। वहीं आईपीएल में 2 नई टीमें आ गई हैं, जिसके बाद अब कुल 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ी फाइट होगी। इस कड़े मुकाबले को देखते हुए हर टीम अपने-अपने साथ दिग्गजों को जुडने के लिए मेगा ऑक्शन काफी गणित लगाएंगी।

*अश्विन, पेट कमिंस, डी कॉक और धवन पर लग सकता है बड़ा दाव।
*श्रेयस अय्यर, शमी और डेविड वॉर्नर भी हो सकते हैं ऑक्शन में मालामाल।
*सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़, कुछ खिलाड़ी बन सकते हैं नई टीम के कप्तान।
*श्रेयस अय्यर को कई टीमें बनाना चाहती है अपने टीम का युवा कप्तान।

क्या है इस बार के ऑक्शन का गणित

इस मेगा ऑक्शन के लिए कुल 590 खिलाड़ियों का नाम शामिल हुए है, जिसमें 370 भारतीय खिलाड़ी हैं और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। साथ ही इस बार भी अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी और जो पहली बार आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे तेज गेंदबाज श्रीसंत का नाम भी 590 खिलाड़ियों में आया है। इससे पहले भी 2021 में इस तेज गेंदबाज ने अपना नाम ऑक्शन के लिए डाला था, लेकिन उस समय उनका नाम आखिरी सूची में नहीं आया था। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल के ऑक्शन में शामिल नहीं हुए हैं।

close whatsapp