चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने 4 रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने 4 रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसको लेकर सभी 8 फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन में जाने से पहले अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की छूट दी गई है। वहीं अगले सीजन में 2 नई टीमों के शामिल होने से IPL का सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

साल 2021 IPL सीजन की गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर यह पहले से तय था कि वह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने का फैसला करेंगे। इसके अलावा अन्य 3 कौन से खिलाड़ी होंगे इसको लेकर कई नामों को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही थी। सभी टीमों को 30 नवंबर को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करना था।

जिसमें अब 3 बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब बाकी के खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना होगा। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के पास उन्हें फिर से टीम में शामिल करने के लिए नीलामी प्रक्रिया में कोशिश करनी पड़ेगी।

इन 4 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पिछले 2 सीजन से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रितुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है। वहीं चेन्नई की टीम ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और मोईन अली को भी रिटेन करने का फैसला किया है।

रवींद्र जडेजा और मोईन अली दोनों ही खिलाड़ी टीम में इस समय काफी अहम भूमिका बल्ले और गेंद से टीम के लिए निभाते हुए दिखे हैं। जिसके बाद उनका रिटेन किया जाना पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल अब अन्य सभी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना होगा जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि उन सभी में कितने फिर से पीली जर्सी में खेलते हुए दिख पायेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए, उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपए, वहीं मोईन अली को 8 करोड़ रुपए जबकि रितुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया है। अब ऑक्शन के समय चेन्नई सुपर किंग्स के पास 48 करोड़ रुपए शेष रहेंगे।

close whatsapp