सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिटेन किया लेकिन राशिद खान सहित कई बड़े खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज।

Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन सभी फैंस के लिए पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है। जिसमें 8 की जगह पर 2 नई टीमें खेलते हुए दिखने वाली हैं। जिसको लेकर मेगा ऑक्शन का भी आयोजन किया जाएगा, लेकिन उससे पहले मौजूदा सभी 8 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करना था, जिसको लेकर 30 नवंबर तक का समय सभी को दिया गया था।

IPL 2021 का सीजन कुछ टीमों के लिए बेहद खराब बीता जिसमें एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद की भी शामिल थी। जहां टीम को पहले फेज में खराब प्रदर्शन के चलते कप्तानी के मोर्चे पर बदलाव करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद दूसरे फेज में प्रदर्शन पर कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला था। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि मेगा ऑक्शन को लेकर टीम पूरी तरह से बदलने का फैसला करते हुए दिख सकती है।

जिसमें रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी सीमित देखने को मिल सकती थी, वहीं कई बड़े नामों को लेकर यह पहले से तय माना जा रहा था कि वह रिटेन नहीं किए जायेंगे। अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। जिसमें फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है।

केन विलियमसन के अलावा इन 2 युवा खिलाड़ियों को किया रिटेन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन को रिटेन करने के अलावा 2 युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। जिसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक और विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद का नाम शामिल है। जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि डेविड वॉर्नर सहित राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे।

अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद ऑक्शन में बचे हुए 68 करोड़ रुपए के साथ बाकी के खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करते हुए दिखेगी। जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन में हैदराबाद की टीम किन खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला करती है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे पहले कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया। वहीं इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद को 4 करोड़ रुपए और उमरान मलिक को भी 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जिसके बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के पास ऑक्शन के समय 68 करोड़ रुपए शेष रहेंगे।

close whatsapp