एलएलसी 2022, एलिमिनेटर रिव्यू: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलएलसी 2022, एलिमिनेटर रिव्यू: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की

एलएलसी 2022 का फाइनल भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच 5 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाएगा।

Bhilwara Kings (Image Source: LLC Twitter)
Bhilwara Kings (Image Source: LLC Twitter)

भीलवाड़ा किंग्स ने 3 अक्टूबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (एलएलसी) के फाइनल की दौड़ से गुजरात जायंट्स को बाहर कर दिया। इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स टीम ने 3 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए एलएलसी 2022 (LLC 2022) के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

इस करारी हार के साथ गुजरात जायंट्स का एलएलसी 2022 (LLC 2022) में सफर समाप्त हुआ, जबकि खिताबी जंग भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच 5 अक्टूबर को जयपुर में लड़ी जाएगी।आपको बता दें, गुजरात जायंट्स ने अपना डेब्यू सीजन तीसरी टीम के रूप में समाप्त किया।

चलिए एलएलसी 2022 (LLC 2022) के एलिमिनेटर की बात करते हैं, तो गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने चौथे ओवर में 36 रनों पर पार्थिव पटेल (9) और क्रिस गेल (5) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 26 गेंदों में 36 रन बनाकर श्रीसंत को अपना विकेट गंवा बैठे और फिर राहुल शर्मा ने थिसारा परेरा को शून्य पर आउट कर गुजरात जायंट्स को मैच में पीछे धकेल दिया।

श्रीसंत ने भीलवाड़ा किंग्स के लिए गेंद के साथ किया बेहतरीन प्रदर्शन

हालांकि, यशपाल सिंह और केविन ओ’ब्रायन क्रमशः 43 और 45 रनों की पारी खेलकर गुजरात की पारी को पटरी पर ले आए, और फिर जीवन मेंडिस ने 24 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ बोर्ड पर 194/9 का प्रतिस्पर्धी स्कोर पोस्ट करने में मदद की। श्रीसंत ने भीलवाड़ा किंग्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि फिदेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर, राहुल शर्मा, सुदीप त्यागी और टिम ब्रेसनैन को एक-एक सफलता मिली।

जीत के लिए 195 रनों का पीछा करते हुए विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वैन विक ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी करते हुए गुजरात जायंट्स को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन केपी अप्पन्ना नौवें ओवर में मोर्ने वैन विक (18 गेंदों में 31 रन) के रूप में गुजरात जायंट्स को पहली सफलत दिलाने में कामयाब रहे, और फिर ग्रीम स्वान ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे विलियम पोर्टरफील्ड को बारहवें ओवर में चलता किया।

पोर्टरफील्ड ने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके बाद शेन वॉटसन बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 24 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली और मैच को भीलवाड़ा किंग्स के पक्ष में नौ गेंदे शेष रहते ही समाप्त कर दिया। इस जीत में युसूफ पठान और इरफान पठान ने भी क्रमशः 21 और 23 रनों का योगदान दिया, जबकि श्रीनाथ अरविंद ने गुजरात जायंट्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, वहीं केपी अप्पन्ना और ग्रीम स्वान ने एक-एक विकेट चटकाया।आपको बता दें, विलियम पोर्टरफील्ड को उनकी मैच-जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

close whatsapp