लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के चैरिटी मैच के लिए जॉन बुकानन और लालचंद राजपूत को सौंपी गई बड़ी भूमिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के चैरिटी मैच के लिए जॉन बुकानन और लालचंद राजपूत को सौंपी गई बड़ी भूमिका

वीरेंद्र सहवाग इस चैरिटी मैच में इंडिया महाराजा का नेतृत्व करेंगे, जबकि जैक कैलिस वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी करेंगे।

John Buchanan and Lalchand Rajput (Image Source: Twitter)
John Buchanan and Lalchand Rajput (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कोच जॉन बुकानन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के चैरिटी मैच के लिए क्रमशः इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस चैरिटी मैच के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के इस सीजन का आगाज होगा और इस मैच से होने वाली आय भारत के महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव की खुशी फाउंडेशन को दान की जाएगी, जो बच्चियों की शिक्षा का समर्थन करती है।

जॉन बुकानन को दुनिया के शीर्ष कोचों में से एक के रूप में माना जाता है, जिन्होंने बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया के साथ दो बार वनडे वर्ल्ड कप, 2006 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2000 के दशक की शुरुआत में एशेज में दबदबा बनाए रखने में टीम की मदद की थी। वहीं दूसरी ओर, लालचंद राजपूत भी क्रिकेट जगत में एक लोकप्रिय नाम है, जिन्होंने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग दी है। वह 2007 में भारत की ऐतिहासिक टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के मैनेजर भी थे।

रमन रहेजा ने जॉन बुकानन और लालचंद राजपूत को शुभकामनाएं दी

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने आधिकारिक बयान में कहा, “जॉन बुकानन और लालचंद राजपूत न केवल महान खिलाड़ी बल्कि कोच भी हैं, जो न केवल अपने देश की सफलता का हिस्सा रहे हैं, बल्कि प्रत्येक दिग्गज के साथ अच्छा संबंध भी साझा करते हैं। हम इन दोनों दिग्गजों का बतौर कोच स्वागत करते हैं, और चैरिटी मैच के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

आपको बता दें, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस चैरिटी मैच में इंडिया महाराजा का नेतृत्व करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक कैलिस वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी करेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के इस सीजन का पहला मैच वीरेंद्र सहवाग की गुजरात जायंट्स और गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के बीच 17 सितंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इस साल मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स भी एलएलसी का हिस्सा हैं।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)  के आगामी दूसरे संस्करण के मैचों की मेजबानी लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में की जाएगी, जबकि फाइनल 5 अक्टूबर को हैं। एलएलसी 2022 के मैच डिज्नी स्टार के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे और साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम किए जाएंगे।

close whatsapp