LLC 2023: क्या Rajat Bhatia को है नीली जर्सी ना पहन पाने का मलाल..? वर्ल्ड कप में भारत की हार को लेकर कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

LLC 2023: क्या Rajat Bhatia को है नीली जर्सी ना पहन पाने का मलाल..? वर्ल्ड कप में भारत की हार को लेकर कही यह बात

मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में रजत भाटिया ने 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 31 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किया था।

Rajat Bhatia (Photo Source: X/Twitter)
Rajat Bhatia (Photo Source: X/Twitter)

LLC 2023, Rajat Bhatia: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात जायंट्स को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी रजत भाटिया लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में रजत भाटिया (Rajat Bhatia) ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 31 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किया था। रजत भाटिया ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेला है, लेकिन वह कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। दिल्ली के लिए रजत भाटिया ने 112 फर्स्ट क्लास और 119 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। मैच के बाद क्रिकट्रैकर ने गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी रजत भाटिया से खास बातचीत की है।

मुझे क्रिकेट के कारण नौकरी मिली- Rajat Bhatia

क्रिकट्रैकर द्वारा रजत भाटिया (Rajat Bhatia) से पूछा गया कि भारतीय जर्सी ना पहन पाने का उन्हें कितना मलाल है। जिसका जवाब देते हुए रजत भाटिया ने कहा, ‘मेरे समय में जो भी खेल रहा था वह मुझसे बेहतर ही था.. मैंनेे बचपन में खेल का पूरी तरह से मजा लिया। आईपीएल और लीग क्रिकेट खेलकर, मैं घर खड़ा कर पाया और बाकी सब कुछ कर पाया। लोगों के पास आज भी  नौकरी नहीं है लेकिन मैं खुशकिस्मत था कि मुझे क्रिकेट के कारण नौकरी मिली।’

रणजी खेलकर आप अच्छा खिलाड़ी बन सकते हैं- Rajat Bhatia

रजत भाटिया (Rajat Bhatia) से अगला सवाल यह पूछा गया कि जो खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें आप क्या सुझाव देंगे। जिसके बारे में बात करते हुए रजत भाटिया ने कहा,  ‘एक अच्छा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलकर ही बन सकते हैं। कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने रणजी खेलने के बाद आईपीएल में रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी आपके देश को मजबूत करता है। रणजी ट्रॉफी प्लेयर को तकनीकी रूप से काफी मजबूत बनाता है। आपको पिच पर खड़े रहना और रन बनाना सीखाती है। हर युवा को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की ओर पहले ध्यान देना चाहिए। अगर वो उसे खेल पाता है तो इससे बड़ी बात कोई और नहीं है।’

यह भी पढ़े- अच्छा है वो हार गए इससे खराब पिच मैंने….’- भारत की हार को लेकर Abdul Razzaq का बड़ा बयान

वर्ल्ड कप फाइनल में हार को लेकर बात करते हुए रजत भाटिया ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया से इसलिए नहीं हारे क्योंकि हमने खराब खेला, उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला है। जब भी कोई बेहतर टीम आपको हराती है तो आप उससे सीखते हैं। इंडियन टीम यहां से आगे ही जाएगी।’

close whatsapp