लीजेंड्स लीग क्रिकेट में थम नहीं रहा है गौतम गंभीर का तूफान, एक के बाद एक जड़ दिए लगातार 3 अर्धशतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में थम नहीं रहा है गौतम गंभीर का तूफान, एक के बाद एक जड़ दिए लगातार 3 अर्धशतक

एशिया लायंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में गौतम गंभीर ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली।

Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग में इंडिया महाराजा को पहले दो मुकाबलों में करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद टीम को किसी भी शर्त पर अगले मैच में वापसी करनी ही थी। इंडिया महाराजा ने तीसरे मैच में वापसी करते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकीय पारी के बदौलत एशिया लायंस को 10 विकेट से मात दी। इसी के साथ गौतम गंभीर ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अर्धशतकों की हैट्रिक लगा दी है।

गौतम गंभीर के बल्ले से फिर निकली शानदार पारी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पिछला मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 14 मार्च को दोहा में खेला गया। इस मुकाबले में एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। इंडिया महाराजा की ओर से सुरेश रैना ने दो विकेट अपने नाम किए थे।

वहीं स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, प्रवीण तांबे के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के बीच 159 रनों की विशाल साझेदारी हुई और टीम ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में यह इंडिया महाराजा की पहली जीत है।

रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंदो में 88 रन, तो वहीं गौतम गंभीर ने 36 गेंदो में 12 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। आपको बता दें यह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर की लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी थी। इससे पहले गौतम गंभीर ने एशिया लायंस के खिलाफ पहले मैच में 61 रन, वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी।

गौतम गंभीर की शानदार बल्लेबाजी पर फैंस के रिएक्शन-

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस समेत पूर्व खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी से गदगद नजर आ रहे हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच 15 मार्च को खेला जाएगा।