"क्रिकेट का 'C' नहीं आता तो बकवास...." विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा किस Agenda वाली बात को लेकर भड़के

“क्रिकेट का ‘C’ नहीं आता तो बकवास….” विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा किस Agenda वाली बात को लेकर भड़के

ये जान लीजिए की किंग हमेशा किंग ही रहेगा: राजकुमार शर्मा

Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2024 के 19वें मुकाबले में 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ। राजस्थान ने टॉस जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 183 रन तक ले गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबलों को 6 विकेट से जीत गई। एक ओर जहां कोहली के शतक की सब ने तारीफ की वहीं, कुछ लोग ऐसे थे जो कोहली को उनके शतक के लिए ट्रोल कर रहे थे। दरअसल। विराट कोहली ने 156.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 72 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और ऐसा करने से उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, यह आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक था। कोहली-मनीष पांडे के साथ अब यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से साझा करते हैं।

Virat Kohli के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया आलोचकों को जवाब

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उन आलोचकों की कड़ी निंदा की, जो कोहली की इस पारी को लेकर निशाना बना रहे थे और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। राजकुमार शर्मा ने कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर गुस्सा जाहीर की और उनकी टिप्पणियों को “बकवास” कहकर खारिज कर दिया। उनका मानना है की जिन लोगों को अटेन्शन चाहिए होती है वह बस कोहली के पीछे पड़ जाते हैं और उसकी लोकप्रियता का फायदा उठाते हैं।

उन्होंने इसपर कहा, “कुछ लोग जो यह बकवास कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे मैच को समझ नहीं पा रहे थे, मैच की स्थिति क्या थी और टीम कैसे संघर्ष कर रही थी। वे केवल खबरों में आने के लिए बोलते है। अगर आप सामान्य खिलाड़ी के बारे में बोलेंगे तो कोई भाव नहीं देगा। लेकिन यदि आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो आप सुर्खियों में बने रहेंगे।”

जब राजकुमार शर्मा से आलोचकों की पहचान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-

“देखिए, कोई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स या पुराने खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ऐसी लॉबी है जो एक एजेंडा चला रही है। वे सिर्फ एक एजेंडा चला रहे हैं, और फैंस के नाते हम ऐसी बातों की परवाह नहीं करते हैं। ये जान लीजिए की किंग हमेशा किंग ही रहेगा। जो व्यक्ति क्रिकेट का ‘C’ भी जानता है वह कभी भी इस तरह की बकवास नहीं करेगा।”

close whatsapp