ICC ने शेयर की Lockie Ferguson की मजेदार वीडियो, बॉलीवुड मूवी का डायलॉग बोलते आएं नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने शेयर की Lockie Ferguson की मजेदार वीडियो, बॉलीवुड मूवी का डायलॉग बोलते आएं नजर

आईसीसी द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की यह क्लिप फैंस को काफी पसंद आ रही है। 

Lockie Ferguson (Photo Source: Twitter)
Lockie Ferguson (Photo Source: Twitter)

भारत में जल्द ही वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आयोजन होने वाला है, जिसको लेकर सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है। बता दें 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं इस बीच आईसीसी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कीवी खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को पॉपुलर बॉलीवुड फिल्म ‘लगान’ का एक फेमस डायलॉग बोलते हुए कैद किया गया था।

बता दें वायरल हो रहे एक वीडियो में दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को “तिरुवनंतपुरम” का उच्चारण करने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी लगान मूवी का डायलॉग बोलते नजर आएं, जो उनके लिए मुश्किल भरा था।

लॉकी फर्ग्यूसन लगान मोवी का डायलॉग बोलते नजर आएं 

अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं लॉकी फर्ग्यूसन अपने बालों को ठीक करते हुए कहते हैं कि अभी मैं अपने बाल ठीक कर रहा हूं और फिर तीन गुना लगान देना पड़ेगा डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। आईसीसी द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई यह क्लिप फैंस को काफी पसंद आ रही है।

फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें फर्ग्यूसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), गुजरात टाइटंस (GT) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं। वहीं आगामी विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर को होगा। साथ ही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यहां पढ़ें: रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करते समय फूल जाते हैं शादाब खान के हाथ पांव, खुद किया खुलासा

close whatsapp