IPL 2023: लॉकी फर्ग्यूसन और रहमनुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से कोलकाता नाइट राइडर्स में किया गया ट्रेड
15 नंवबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजी को रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट BCCI को सौंपनी है।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2022 1:11 अपराह्न

आईपीएल 2023 के शुरु होने से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नंवबर तक बीसीसीआई को देनी है। और इससे पहले सभी दस टीमों के बीच ट्रेड विंडो खुली हुई है। और इस ट्रेड विंडो के तहत IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को शामिल किया है। बता दें कि इसमें से एक खिलाड़ी ने गुजरात को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
ताजा जानकारी के अनुसार केकेआर ने गुजरात टाइटंस से 2 खिलाड़ियों के ट्रेड किया है। इन दो खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के स्टार पेसर लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ा है।
बीसीसीआई ने की पुष्टि
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने एक अधिकारिक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को आगामी टाटा आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस से कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रेड किया है। फर्ग्यूसन ने गुजरात के लिए IPL 2023 मे 13 मैच खेले और 12 विकेट लिए ,जिसमें 4 विकेट हाॅल भी शामिल था।
बता कि ट्रेड विंडो के तहत खरीददारी करने वाली केकेआर मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई ने आरसीबी से जेसन बेहनड्राॅफ को ट्रेड किया था। बता दें कि IPL 2022 में गुजरात ने लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा था।
वहीं रहमनुल्लाह गुरबाज को चोटिल जेसन राॅय की जगह 50 लाख की राशि में राॅय के रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में जोड़ा था। हालांकि गुरबाज को पूरे सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
वहीं अब जेसन राॅय एकदम स्वस्थ है, तो वह आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांडया की कप्तानी आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम किया था। फाइनल में गुजरात ने राजस्थान राॅयल्स को हराया था।