बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से किया क्लीनस्वीप, वसीम जाफर ने माइकल वॉन को किया जबरदस्त ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से किया क्लीनस्वीप, वसीम जाफर ने माइकल वॉन को किया जबरदस्त ट्रोल

आज यानी 14 मार्च को बांग्लादेश ने अपने ही घर में इंग्लैंड को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

Michael Vaughan and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)
Michael Vaughan and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)

आज यानी 14 मार्च को बांग्लादेश ने अपने ही घर में इंग्लैंड को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। बांग्लादेश ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला और इंग्लैंड को जबरदस्त मात दी। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को जबरदस्त ट्रोल किया है।

बता दें, दोनों पूर्व खिलाड़ियों को अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा जाता है। दोनों लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मजेदार बहस करते हुए नजर आते हैं। आज यानी 14 मार्च को पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक मजेदार तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘हेलो @michaelvaughan, बहुत दिनों से आपको देखा नहीं। #BANvsENG।’

बता दें, इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए गई थी जिसमें इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 2-1 से मात दी थी। तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में मेजबान ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को पहले और दूसरे मैच में 6 विकेट और 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। तीसरे टी-20 को भी बांग्लादेश ने 16 रन से जीता।

काफी बुरा लग रहा है कि हम यह सीरीज हार गए: जोस बटलर

तीसरे टी-20 की बात की जाए तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बनाए। लिटन दास ने 57 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली जबकि नजमुल हसन शांतो ने 36 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 47* रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। टीम की ओर से डेविड मलान ने 47 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

मुकाबले के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि वो टी-20 सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाए।

मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि, ‘काफी बुरा लग रहा है कि हम सीरीज हार गए। बांग्लादेश को मुबारकबाद उन्होंने सच में काफी अच्छा खेला। अंतिम ओवर्स में हमने काफी अच्छी वापसी की लेकिन हमारी फील्डिंग इतनी अच्छी नहीं थी। विकेट पहले से काफी बेहतर हो गया था और मुझे लगता है हमने उन्हें सम्मानजनक स्कोर पर ही रोक दिया था।

हमें उम्मीद थी कि हम इस लक्ष्य को आराम से हासिल कर लेंगे लेकिन दो विकेट बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर गिरे। जिस तरीके से मैं रनआउट हुआ उससे मैं काफी दुखी हूं।’

close whatsapp