अगर दक्षिण अफ्रीका प्लानिंग नहीं करता तो कब का टूट गया होता ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर दक्षिण अफ्रीका प्लानिंग नहीं करता तो कब का टूट गया होता ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

Brian Lara and Dale Steyn. (Image Source: SRH)
Brian Lara and Dale Steyn. (Image Source: SRH)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुलासा किया कि कैसे उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाए रखने में उनकी मदद की। लारा ने साल 2004 में एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी (400*) खेली थी, जो अब तक किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई एक रिकॉर्ड पारी है।

आपको बता दें, डेल स्टेन और ब्रायन लारा वर्तमान में जारी आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए क्रमशः गेंदबाजी कोच और मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, स्टेन ने कहा कि श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने जुलाई 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान लारा के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया।

‘दक्षिण अफ्रीका ने बचाया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड’

डेल स्टेन ने SRH के यूट्यूब चैनल पर कहा: ‘मैंने ब्रायन लारा को देखा और कहा, ‘आपका स्वागत है। दक्षिण अफ्रीका के कारण आपके पास अभी भी आपका रिकॉर्ड कायम है’। महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, संगकारा स्ट्राइक पर थे। हमने उस दौरान एक भी विकेट नहीं लिया। हम धूप में ढाई दिन तक फील्डिंग कर रहे थे। फिर एशवेल प्रिंस, जो श्रीलंका के दौरे पर हमारे कप्तान थे और हमारी पूरी टीम तीसरे दिन टी ब्रेक पर इक्कट्ठा हुई।

सभी यह बात कर रहे थे कि हम इस खेल को कैसे ड्रा करेंगे या जीतेंगे। महेला शायद 370 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, और हमने सिर्फ इतना कहा, ‘हमें किसी भी हाल में ब्रायन लारा के उस रिकॉर्ड को टूटने से बचाना है’। टी ब्रेक के बाद आंद्रे नेल हमारे गेंदबाज थे, और मैं इस मैच के अधिकांश समय के लिए मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहा था इसलिए मैंने देखा था कि सब कुछ मिड-ऑफ पर हो रहा था। मुझे लगता है कि महेला ने हर गेंद पर रन बनाया था, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात थी।

मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को रोका और वह इस बिंदु पर मेरे पास दौड़े। फिर नेल ने दौड़ लगाई और एक शार्ट गेंद डाली, जो पिच से आधी नीचे थी। मैंने केवल स्क्वायर लेग को देखा क्योंकि उस समय उधर ही गेंद जा रही थी, और कुछ अजीब कारणों से यह गेंद टखने की ऊंचाई से अधिक नहीं गई और इसने महेला के स्टंप्स को गिरा दिया और हमने उन्हें 374 रन पर आउट कर दिया।’

close whatsapp