पाकिस्तान की हार से तिलमिलाए कनेरिया, अब विराट को कह रहे हैं 'साधारण' खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान की हार से तिलमिलाए कनेरिया, अब विराट को कह रहे हैं ‘साधारण’ खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने बनाए थे 35 रन।

Virat Kohli & Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli & Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना ​​​​है कि 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मैच के दौरान विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे। उन्होंने बताया कि विराट गेंद को अच्छी तरह से टाइम नहीं कर पा रहे थे। कनेरिया ने कहा कि अगर फखर जमान ने वो कैच न छोड़ा होता तो विराट की पारी और भी छोटी हो सकती थी।

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज के लिए अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करना महत्वपूर्ण है। कनेरिया ने कहा कि वह अभी भी काफी साधारण बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कनेरिया ने कहा कि, “सभी की निगाहें विराट कोहली पर थीं, लेकिन वह फिर से फ्लॉप हो गए। उन्होंने बहुत संघर्ष किया और उनके बल्ले से कई अंदरूनी किनारे लगे।”

विराट ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सहज नहीं लग रहे थे- दानिश कनेरिया

कनेरिया ने आगे कहा कि, “कोहली दूसरी गेंद पर ही आउट हो सकते थे। लेकिन वह भाग्यशाली थे कि फखर जमान कैच ने उनका वो कैच नहीं पकड़ा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक अच्छा शॉट खेला। उन्हें रन बनाने होंगे। उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सहज नहीं लग रहे थे। वह एक साधारण खिलाड़ी की तरह लग रहे थे।”

गौरतलब है कि, कोहली को 0 के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला जब जमान ने भारत के रन-चेज के पहले ओवर के दौरान दूसरी स्लिप में एक मुश्किल कैच छोड़ दिया। उन्होंने मुकाबले में 34 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है।

भारत की पारी के 10वें ओवर में विराट कोहली पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए। नवाज की गेंद पर विराट ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया है, वो गेंद को सही से टाइम नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा बैठे। कनेरिया ने कहा कि कोहली को स्पिनरों के खिलाफ इन-साइड आउट शॉट खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने की कोशिश में वह कई बार आउट हो चुके हैं।

close whatsapp