ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने Virat Kohli, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने Virat Kohli, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन 

कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में रिकाॅर्ड 765 रन बनाए।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

करीब 45 दिनों तक चले क्रिकेट का महाकुंभ का आखिरकार अंत हो ही गया। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर, रिकाॅर्ड छठवीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया।

तो वहीं दूसरी ओर भारत को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना अधर में लटक गया। बता दें पूरे वर्ल्ड कप में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया अपना 100 प्रतिशत खेल नहीं दिखा पाई। हालांकि, भारत के नजरिए एक चीज शानदार रही, जो थी विराट कोहली की बल्लेबाजी।

कोहली ने इस टूर्नामेंट में रिकाॅर्ड 95.62 की औसत से कुल 765 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए रनों में सबसे अधिक हैं। साथ ही कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपने वनडे करियर में रिकाॅर्ड 50 शतक भी पूरे किए, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक हैं।

दूसरी ओर, वर्ल्ड कप में इस यादगार प्रदर्शन के लिए पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

देखिए कोहली के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

 

ये भी पढ़ें-  ICC World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान आया सामने, इस बात को माना हार की बड़ी वजह

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए