ICC World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान आया सामने, इस बात को माना हार की बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान आया सामने, इस बात को माना हार की बड़ी वजह

भारत को हरा रिकाॅर्ड छठवीं बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है।

तो वहीं भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिकाॅर्ड वर्ल्ड कप ट्राॅफी को कुल छठवीं बार अपने नाम कर लिया है। तो वहीं अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप को तीसरी बार जीतने का सपना अधूरा रह गया।

साथ ही टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले रोहित शर्मा, जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रोहित की आंखे नम दिखाई दी। तो वहीं इस हार के बाद रोहित ने बड़ी वजह बताई है कि भारत को क्यों इस मुकाबले में हार मिली।

रोहित ने इस बात को माना हार का जिम्मेदार

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने रवि शास्त्री से बातचीत में कहा-  मैच का नतीजा हमारे अनुसार नहीं रहा। हम मैच में आज उतने अच्छे नहीं खेले। हमने मैच में सबकुछ करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुल टोटल में 20-30 रन और ज्यादा होते, तो बेहतर होता।

जब कोहली और राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय हम 270-280 रनों के आसपास देख रहे थे, लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट खोए। जब आपके पास बोर्ड पर सिर्फ 240 रन होते हैं तो आप जल्दी विकेट लेना चाहते हैं। लेकिन मैच से हमें ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूर कर दिया। लाइट्स में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था। हम मैच में पर्याप्त रन नहीं बना पाए।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Final में भारत की हार देख फैन्स को आई धोनी की याद, छठी बार Australia ले गया विश्व कप का खिताब

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए