घरेलू मैदान पर ICC World Cup के दौरान भारी समर्थन की उम्मीद- Rohit Sharma - क्रिकट्रैकर हिंदी

घरेलू मैदान पर ICC World Cup के दौरान भारी समर्थन की उम्मीद- Rohit Sharma

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि यह मार्की टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 19 नवंबर को इस बार फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं अभी टूर्नामेंट की शुरूआत होने में दो महीने का समय बचा है, तो इससे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्राॅफी वर्ल्ड टूर पर है। बता दें कि इस समय यह ट्राॅफी बारबाडोस पहुंची है, जहां पर इसका फैंस ने दीदार किया।

तो वहीं इस दौरान जब ट्राॅफी बारबाडोस पहुंची तो सबसे पहले इसे देखने और छूने का मौका भारतीय टीम को मिला। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने आईसीसी से बात करते हुए कहा है कि इससे पहले उन्होंने इतने पास से ट्राॅफी कभी नहीं देखी थी, और आगामी वर्ल्ड कप के दौरान टीम को भारी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईसीसी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा- मैंने इसे (World Cup Trophy) इतने करीब से कभी नहीं देखा। यहां तक ​​कि जब हम 2011 में जीते थे तब भी नहीं, मैं उस समय टीम का हिस्सा नहीं था। लेकिन यह सुंदर लग रही है, ट्राॅफी के पीछे भी कई सारी यादें हैं, इतिहास है। यह सुंदर हैं और उम्मीद है कि हम इसे उठा सकते हैं।

रोहित ने आगे कहा- मैं इस बात को भली-भांती जानता हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान हम जिस जगह और जिस मैदान पर जाएंगे, वहां फैंस से भारी समर्थन की उम्मीद है। ये वर्ल्ड कप है और इसका हर कोई इंतजार कर रहा है और वर्ल्ड कप 12 साल बाद वापिस आ रहा है।

आप जानते हैं कि हमने 2011 में वर्ल्ड कप की मजेबानी थी, फिर हमने 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप खेला, लेकिन 12 साल बाद इस बार वर्ल्ड भारत वापिस आ रहा है। लोगों में उत्साह है, हम घर में उत्साह पहले से ही देख सकते हैं। मैं सभी स्थानों में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।

close whatsapp