SA20 के आगाज से पहले ही इयोन मोर्गन ने कर दिया बड़ा दावा; फ्रेंचाइजी लीग को लेकर जाहिर किया अपना उत्साह - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 के आगाज से पहले ही इयोन मोर्गन ने कर दिया बड़ा दावा; फ्रेंचाइजी लीग को लेकर जाहिर किया अपना उत्साह

इयोन मोर्गन ने दुनिया भर के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में खेलने के अपने अनुभव को साझा किया।

Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)
Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन अगले साल क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई घरेलू फ्रेंचाइजी लीग SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए एक्शन में नजर आने वाले हैं, जो 10 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी। इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने SA20 के पहले सीजन के आगाज से पहले इस लीग में अपने पुराने साथियों जोस बटलर और जेसन रॉय से दोबारा जुड़ने और टूर्नामेंट का हिस्सा बनने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है।

इयोन मोर्गन ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “मैं SA20 के आगाज का और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलने लौटना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है, जहां मैं खेलना पसंद करता हूं और पिछले 6-7 वर्षों में काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। मैं इंग्लैंड के अपने बहुत अच्छे दोस्तों जोस बटलर और जेसन रॉय के साथ मिलकर काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

इयोन मोर्गन ने दुनिया भर के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में खेलने के अपने अनुभव को साझा किया

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इस टूर्नामेंट और वर्ष का समय हम सभी को अपने परिवारों को साथ लेकर आने और न केवल एक सुंदर देश की यात्रा करने, बल्कि क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय प्रारूप को खेलने का अनुभव साझा करने की भी अनुमति देता है, जिसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।” इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि कैसे SA20 जैसे टूर्नामेंट देश में घरेलू प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं, और वे इन टूर्नामेंटों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले ही अपने लिए एक पहचान बना लेते हैं। उन्होंने आगे अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में खेलने के अपने अनुभव को भी साझा किया।

इयोन मोर्गन ने अंत में कहा: “मैंने दुनिया भर के कुछ सबसे रोमांचक फ्रेंचाइजी लीगों के पहले सीजन में खेला है, जहां युवा प्रतिभाएं अभी मंझी नहीं हैं, लेकिन चीजें बहुत रोमांचक हैं, और सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक जो एक मजबूत घरेलू टूर्नामेंट लाता है, वह घरेलू खिलाड़ियों के लिए खुद को दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे बड़े नामों के खिलाफ खेलने का अवसर है।

मैं SA20 और अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटो को उस मंच के रूप में देखता हूं जो मेजबान देशों को ऐसा कुछ देता है जो उन देशों में नहीं हो सकता है, जहां हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट नहीं होते हैं। यह घरेलू क्रिकेटिंग हीरोज को जन्म देता है, और SA20 भी ऐसा ही कुछ करने वाली है। जिन देशों में मजबूत टी-20 टूर्नामेंट या द हंड्रेड हैं, उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जरूरी नहीं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अवसर मिले, लेकिन वे पहले कुछ वर्षों में ही बड़े नाम बन गए।”

close whatsapp