एक नजर टेस्ट मैच के तीसरे दिन के मौसम पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक नजर टेस्ट मैच के तीसरे दिन के मौसम पर

दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण कई बार खेल रोकना पड़ा था।

(Photo by Stu Forster/Getty Images)
(Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन होना है, जिसे लेकर हर फैन के दिमाग में वहां का मौसम भी है। जहां टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण मैच में रूकावट आई थी, इसे देखते हुए आज भी सभी के नजर आसमान में होगी।

कैसा रहने वाला है मौसम?

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में ये मैच खेला जा रहा है, जहां शुरू के 2 दिन दर्शकों को भरपूर क्रिकेट देखने को मिला है। बीच-बीच में हुई बारिश ने थोड़ा परेशान किया है, लेकिन दूसरे दिन बारिश मैच में बाधा नहीं बनी और मौसम होने के चलते समय पर मैच शुरू होने के साथ ही समय पर खत्म भी हुआ।

*आज भी साफ नहीं रहेगा आसमान।
*टेस्ट मैच की शुरूआत से ही बादल में होता रहेगा धूप-छाव का खेल।
*लेकिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच बादलों के बीच छुप जाएगा सूरज।
*मौसम को देखते हुए बारिश के आसार हैं एक दम कम।
*बीच-बीच में अचानकर बदलता रहेगा मौसम।

पहले भी मौसम बिगाड़ चुका है खेल

इस सीरीज में मौसम की मार पहला टेस्ट झेल चुका है, जहां 2 और 3 तीसरे दिन मौसम ने कई बार खेल बिगाड़ा। वहीं 5वें दिन खराब मौसम औ बारिश के चलते एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका, जिसका नतीजा ये रहा कि टेस्ट ड्रॉ रहा।

एक नजर दूसरे दिन के खेल पर

दूसरे दिन का खेल कभी इंग्लैंड के पक्ष में नजर आया, तो कभी भारत मजबूत होता नजर आया। जिसके बाद दिन का खेल बराबरी पर आ कर खत्म हुआ।

*दूसरे दिन टीम इंडिया 364 पर हई ऑल आउट।
*इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 3 विकेट पर 119 रन।
*भारत के स्कोर से मेजबान टीम अभी भी 245 रन है पीछे।
*जो रूट एक बार फिर क्रिज पर डटे।
*शमी को मिला 1 विकेट और सिराज के खाते में आए 2 विकेट।

close whatsapp