विराट को लेकर जो सुनील गावस्कर बोल रहे हैं, क्या वो सच है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट को लेकर जो सुनील गावस्कर बोल रहे हैं, क्या वो सच है?

विराट की वनडे और टी-20 कप्तानी को लेकर 6 महीने से चल रही थी बात- गावस्कर।

Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, जिसे लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है। इस कड़ी में अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी बोले हैं, जहां उन्होंने विराट के इस फैसले को लेकर जो कुछ बोला है शायद वो आपको हैरान कर देगा।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के लिए जो बोला, क्या वो सच है?

कुछ दिनों पहले खबरे आई थी कि विराट जल्द ही वनडे और टी-20 की कप्तानी को अलविदा कह देंगे, लेकिन बाद में BCCI ने इन खबरों का खंडन कर दिया था। वहीं अब विराट के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कोहली के फैसले के बाद उनका नाम ट्रेंड करने लगा और कई फैन्स ने उनके इस फैसले को सही करार दिया।

*विराट की वनडे और टी-20 कप्तानी को लेकर 6 महीने से चल रही थी बात- गावस्कर।
*कोहली को शायद पता था कि BCCI इस फॉर्मेट में उनकी कप्तानी से खुश नहीं हैं- सुनील गावस्कर।
*सुनील गावस्कर के मुताबिक शायद आने वाले समय में वनडे की कप्तानी भी बदल दी जाए।
*विराट की टेस्ट कप्तानी शानदार है- गावस्कर।

पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी कर रहे हैं विराट

लंबे समय बाद टी-20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है, इससे पहले साल 2016 में हुआ था। उस वक्त टीम के कप्तान धोनी थे और टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन अब विराट कोहली पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ ही इस दौरान धोनी मेंटोर के तहत टीम के साथ रहेंगे और खिलाड़ियों के साथ अपना पुराना अनुभव साझा करेंगे, साथ ही कोहली की कप्तानी में मदद भी करेंगे।

close whatsapp