आकाश चोपड़ा ने दिया फैंस के सवाल का जवाब, बताया उन्हें किसके साथ कमेंट्री करना अच्छा लगता है
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, इरफान पठान के साथ कॉम-बॉक्स साझा करना अच्छा लगता है।
अद्यतन - मार्च 21, 2023 1:40 अपराह्न

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब भी देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस का जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने इरफान पठान के साथ फिर से कमेंट्री करने को लेकर उम्मीद जताई है।
इरफान पठान के साथ कमेंट्री करना बेहद पसंद है- आकाश चोपड़ा
बता दें इन दिनों फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक और यहां तक कि कमेंटेटर भी महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं इस दौरान पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल के साथ डब्ल्यूपीएल में कमेंट्री करने को लेकर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया।
दरअसल उनके इस सोशल मिडिया पोस्ट पर एक फैन ने आकाश चोपड़ा से सवाल किया कि क्या वह कंमेंट्री बॉक्स में इरफ़ान पठान को ‘मिस’ करते हैं। जिसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे इरफान पठान के साथ कॉम-बॉक्स साझा करना अच्छा लगता है। उम्मीद है कि फिर से मुझे उनके साथ कमेंट्री करने का मौका मिलेगा।
इरफान पठान हाल ही में दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखे थे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2023 में वह कमेंट्री कर सकते हैं। बता दें इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार हिंदी कमेंट्री के लिए आकाश चोपड़ा और इरफान पठान साथ में काम कर चुके हैं। फैंस को दोनों की कमेंट्री काफी पसंद आती है। फैंस दोनों ही भारत के पूर्व खिलाड़ियों को साथ में कि कमेंट्री करते देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
वहीं आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह जोड़ी एक बार फिर कमेंटेटर की भूमिका निभाती नजर आएगी। इस बीच आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल की कमेंट्री वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।