IPL इतिहास में अब तक सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए इन टीमों ने दर्ज की करीबी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL इतिहास में अब तक सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए इन टीमों ने दर्ज की करीबी जीत

IPL में 2008 के बाद कुछ ऐसे मुकाबले हुए जब टीमों ने अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर एक टीम में विस्फोटक बल्लेबाज होते हैं जो स्कोर को तेजी से आगे ले जाने में टीम की मदद करते हैं। IPL में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विपक्षी टीम को हमेशा 200 रनों का लक्ष्य देने की मानसिकता से मैदान में उतरती है। लेकिन अगर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम एक अच्छा स्कोर नहीं बना पाती है तो उसके लिए रनों का बचाव करना काफी मुशकिल हो जाता है।

टी-20 एक ऐसा प्रारूप है यहां कम रन बनाना हार को दावत देने जैसा होता है, सबसे छोटे प्रारूप में ढेर सारे छक्के और चौके देखने को मिलते हैं। हालांकि IPL में कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने काफी छोटे स्कोर का बचाव किया है। आइये देखते हैं ऐसी कौन से पांच मैच हैं जिन्होंने अभी तक IPL में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।

5. मुंबई इंडियंस (MI) बनाम पुणे वारियर्स (PWI)

मुंबई IPL की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है लेकिन 2012 में मुंबई इंडियंस ने पुणे वारियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एकतरफा लग रहा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी और मुंबई ने इस रोमांचक मुकाबले को केवल 1 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया था।

4. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम पुणे वारियर्स (PWI) 

वर्ष 2013 में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए PWI को 20 ओवरों में केवल 120 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन 2012 के बाद एक बार फिर पुणे ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और 108 रनों पर सिमटकर 11 रनों से मैच हार गई। इस मैच में अमित मिश्रा ने केवल 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे जबकि पुणे की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए थे।

3. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम मुंबई इंडियंस (MI)

किग्स इलेवन पंजाब ने वर्ष 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कम स्कोर का बचाव करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी। पंजाब की टीम कुमार संगकारा की 45 रनों की पारी की बदौलत 119/8 रन बना सकी। वहीं MI की तरफ से जेपी डुमिनी ने 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन मुंबई 20 ओवरों में कुल 116 रन ही बना सकी और 3 रनों से हार गयी।

2. मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

IPL में यह मैच एक चौंका देने वाला मुकाबला था, वर्ष 2018 के इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाये थे। 119 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई 87 रनों पर ही सिमट गई। सिद्धार्थ कौल, राशिद खान और बासिल थम्पी के गेंदबाजी अटैक ने MI को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया था। SRH ने इस मुकाबले में अपने छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।

4. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

यह वो मैच मैच था जिसमें IPL के इतिहास में CSK ने अपने सबसे कम स्कोर का बचाव किया था। वर्ष 2009 में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में कुल 116/9 का स्कोर बनाए थे। पंजाब की टीम इस छोटे से स्कोर में भी मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकी और केवल 92 रन ही बना सकी। इस मैच में CSK की तरफ से चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किये थे।

यहां पर देखिए उस पूरी लिस्ट को:

पहली पारी दूसरी पारी जीत का अंतर साल
चेन्नई सुपर किंग्स – 116/9 किंग्स इलेवन पंजाब – 92/8 24 रन 2009
सनराइजर्स हैदराबाद – 118 मुंबई इंडियंस – 87 21 रन 2018
किंग्स इलेवन पंजाब – 119/8 मुंबई इंडियंस – 116/7 3 रन 2009
सनराइजर्स हैदराबाद – 119/8 पुणे वॉरियर्स इंडिया – 108 11 रन 2013
 मुंबई इंडियंस – 120/9 पुणे वॉरियर्स इंडिया – 119/6 1 रन 2012

आखिरी अपडेट 12 मार्च 2022 तक

close whatsapp