जानिए टी-20 में कब-कब टीम इंडिया ने बनाया कम स्कोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए टी-20 में कब-कब टीम इंडिया ने बनाया कम स्कोर

टीम इंडिया बार टी-20 फॉर्मेट में कम स्कोर पर आउट हो चुकी है।

Team India
India. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

तीसरे टी-20 में टीम इंडिया बेहद कम स्कोर खड़ा कर पाई। बल्लेबाजी में अनुभव की कमी और श्रीलंकाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे भारतीय खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए। यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया ने टी-20 में कम स्कोर बनाया है। इससे पहले भी कई बार इस फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी फेल हो चुके हैं।

कब-कब बना टी-20 में कम स्कोर?

1.सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर काफी मजबूत होती थी और विरोधियों को कड़ी टक्कर देती थी। इसी कड़ी में इस टीम ने अपने ही घर पर टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में धूल चटाई थी।

*साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी टीम इंडिया।
*एकमात्र टी-20 मैच में महज 74 रन ही बना पाया था भारत।
*मेलबर्न में खेला गया था यह मैच जिसमें 17.3 ओवर में आउट हो गया था भारत।

2.न्यूजीलैंड के सामने भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब

ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है। ये रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने ही घर में खेलते हुए बनाया था जिसे कोई भी फैन याद रखना नहीं चाहता होगा।

*साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने बनाया था कम स्कोर।
*न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 79 रन ही बना पाई थी टीम इंडिया।
*15 मार्च को नागपुर में खेले गए मैच में 18.1 ओवर ही खेल पाए थे भारतीय बल्लेबाज।

3.श्रीलंका के खिलाफ बना कम स्कोर

हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने सबसे कम स्कोर बनाया है। साथ ही धवन की कप्तानी वाली टीम इस हार के साथ टी-20 सीरीज भी हार गई है जिसके पीछे कई कारण हैं।

*2021 की टी-20 सीरीज में हुई टीम इंडिया फेल।
*श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में सिर्फ 81 रन बना पाई टीम इंडिया।
*29 जुलाई को हुए मैच में 20 ओवर में बना भारत का यह स्कोर।

4.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी है टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ भी टी-20 में फेल हो चुकी है और यह मैच भारत ने अपने ही घर में हारा था। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

*साल 2015 की टी-20 सीरीज में फेल हुई थी टीम इंडिया।
*कटक में हुए मैच में भारत बना पाया था सिर्फ 92 रन।
*5 अक्टूबर को हुए मैच में 17.2 ओवर ही खेल पाए थे भारतीय बल्लेबाज।

5.श्रीलंका के खिलाफ दूसरी बार बनाया कम स्कोर

2021 से पहले भी टीम इंडिया टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन कर चुकी है और इस मुकाबले में भी लंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ही थी। इस मैच में सिर्फ सुरेश रैना ही 20 रन बना पाए थे।

*साल 2016 में हुए टी-20 मैच में टीम इंडिया ने किया था संघर्ष।
*पुणे में खेले गए मैच में 101 रन पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया।
*9 फरवरी को हुए इस मैच में 18.5 ओवर ही खेले थे भारतीय बल्लेबाजों ने।

close whatsapp