LPL 2023 Auction: जानिए पूर्व-चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट समेत ऑक्शन से जुड़ी अन्य जानकारियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL 2023 Auction: जानिए पूर्व-चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट समेत ऑक्शन से जुड़ी अन्य जानकारियां

लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए 14 जून से शुरू होगी नीलामी।

Lanka Premier League (Photo Source: Twitter)
Lanka Premier League (Photo Source: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है। इसको लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में खिलाड़ियों की नीलामी भी की जानी है, जिसका आयोजन 14 जून को होने जा रहा है। इसमें दुनियाभर के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी पसंदीदा खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे। माना जा रहा है कि नीलामी में हिस्सा लेने वाली पांचों फ्रेंचाइजी को 500,000 अमेरिकी डॉलर खर्च करने की अनुमति होगी।

नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने कई स्टार खिलाड़ियों को साइन कर लिया है। पहले से चयनित हुए खिलाड़ियों ने तीन साल का करार किया है और फ्रेंचाइजी के पास सहमति के आधार पर हर सीजन के अंत में उन्हें रिटेन और रिलीज करने का अधिकार है।

LPL 2023 नीलामी से पहले पूर्व-चयनित खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

कोलंबो स्ट्राइकर्स: बाबर आजम, मथीशा पथिराना, नसीम शाह, चमिका करुणारत्ने

दांबुला ऑरा: मैथ्यू वेड, कुसल मेंडिस, लुंगी एन्गिडी, अविष्का फर्नांडो

जाफना किंग्स: डेविड मिलर, थिसारा परेरा, रहमानुल्लाह गुरबाज, महेश तीक्षणा

कैंडी फाल्कन्स: मुजीब उर रहमान, वानिन्दु हसरंगा, फखर जमान, एंजेलो मैथ्यूज

गाले ग्लेडिएटर्स: शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, तबरेज शम्सी, भानुका राजपक्षे

LPL 2023 नीलामी नियम और प्रक्रिया

आईपीएल नीलामी की तरह ही, जो खिलाड़ी LPL नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें दो ग्रुप कैप्ड और अनकैप्ड में रखा गया है। प्रत्येक कैप्ड खिलाड़ी खुद को $10,000 से $50,000 तक बेस प्राइस के तहत नीलामी में रजिस्टर कर सकेंगे। इसके अलावा न्यूनतम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी 20,000 अमेरिकी डॉलर के बेस प्राइस पर रजिस्टर्ड होंगे।

वहीं न्यूनतम 25 प्रथम श्रेणी मैच या LPL या किसी अन्य समकक्ष T20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने वाले खिलाड़ी 10000 अमेरिकी डॉलर के बेस प्राइस पर रजिस्टर्ड होंगे। जो खिलाड़ी इन मानदंडों पर फिट नहीं बैठते हैं, उनका बेस ब्राइस 5000 अमेरिकी डॉलर होगा।

बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी टीमों में 24-25 खिलाड़ी होंगे, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। पहले 70 खिलाड़ियों के नीलामी के बाद तेज प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसमें टीमों को बिना बिके खिलाड़ियों सहित 15-20 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी।

close whatsapp