LPL Final 2023: फाइनल में बी-लव कैंडी ने दाबुंला ऑरा को 5 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL Final 2023: फाइनल में बी-लव कैंडी ने दाबुंला ऑरा को 5 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा 

कामिंडू मेंडिस ने खेली 44 रनों की मैच जिताऊ पारी 

Dambulla Aura vs B-Love Kandy, Final (Image Credit- Twitter)
Dambulla Aura vs B-Love Kandy, Final (Image Credit- Twitter)

LPL Final 2023: लंका प्रीमियर लीग के जारी सीजन का फाइनल मैच आज 20 अगस्त, रविवार को बी-लव कैंडी (B-Love Kandy) और दाबुंला ऑरा (Dambulla Aura) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया।

बता दें कि इस मैच में बी-लव कैंडी ने दाबुंला ऑरा को पांच विकेट से हराकर, खिताब पर कब्जा कर लिया है। साथ ही बता दें कि बी-लव कैंडी फ्रेंचाइजी ने अपने डेब्यू सीजन में ही टूर्नामेंट के चौथे सीजन को अपने नाम कर लिया है।

दाबुंला ऑरा बनाम बी-लव कैंडी फाइनल मैच का हाल:

बता दें कि इस फाइनल मैच में दाबुंला ऑरा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। दाबुंला की ओर से अविष्का फर्नाडो का 5 रन पर जल्दी विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने 57 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला।

मेंडिस ने 22 तो सदीरा ने 36 रन बनाए व धनंजय डिसिल्वा 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कुसल परेरा 31 रन बनाकर नाबाद रहे। बी-लव कैंडी के गेंदबाजी के बारे में आपको बताएं तो चतुरंगा डिसिल्वा को 2 व नुवान प्रदीप व मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला।

तो वहीं इसके बाद दाबुंला ऑरा से मिले 148 रनों के टारगेट को बी-लव कैंडी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। कैंडी की ओर से कामिंडू मेंडिस ने 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, तो मोहम्मद हैरिस ने 26 और दिनेश चांडीमल ने 24 रन बनाए। तो वहीं मैच में हसरंगा की जगह कप्तानी कर रहे एंजेलो मैथ्यूज 25* रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी ओर दाबुंला की मैच में गेंदबाजी के बारे में बताएं तो नूर अहमद को 3 व बिनरू फर्नाडो को 2 विकेट मिले।

B-Love Kandy की जीत पर फैंस के रिएक्शन:

close whatsapp