LPL को लेकर बाबर आजम ने कह दी बड़ी बात, बताया- Asia Cup से पहले क्यों खास है उनके लिए यह लीग - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL को लेकर बाबर आजम ने कह दी बड़ी बात, बताया- Asia Cup से पहले क्यों खास है उनके लिए यह लीग

बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में बीते सोमवार गाले टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतक बनाया।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में बीते सोमवार गाले टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। वह कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएं। उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन शतक बनाया। बाबर ने 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की पारी खेली।

उनकी इस पारी की बदौलत ही कोलंबो स्ट्राइकर्स ने गाले टाइटंस को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं इस मैच के बाद बाबर आजम ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी बात कही। उनका कहना था कि पूरी टीम ने इस जीत में योगदान दिया। साथ ही उनका मानना है कि यह एक बहुत अच्छी लीग है। यहां प्रतिभाशाली युवा और सीनियर खिलाड़ियों का बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है।

टीम को वास्तव में इस जीत की जरूरत थी- बाबर आजम

बाबर आजम ने कहा कि टीम को वास्तव में इस जीत की जरूरत थी। मुझे लगता है कि पूरी टीम ने वाकई जीत दिलाने के लिए मदद की। हम बहुत सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उतरे थे। मुझे लगता है कि इससे हमें अंक सुरक्षित करने में मदद मिली। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि यह एक बहुत अच्छी लीग है।

उन्होंने कहा, क्रिकेट बहुत कॉम्पिटेटिव रहा है। यहां प्रतिभाशाली युवा और सीनियर खिलाड़ियों का बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है। लंका प्रीमियर लीग के बाद हमें अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है, जिसके बाद एशिया कप और विश्व कप भी होगा। मैं इसे सीरीज दर सीरीज ले रहा हूं और मेरे लिए हर खेल तैयारी का एक अवसर है।

बाबर आजम ने कहा कि, फिलहाल, मेरा पूरा ध्यान इस लीग पर है। मुझे चुनौती लेना पसंद है और अगर टीम को मेरी जरूरत है, तो मैं मैदान पर अपना 100% दूंगा। यह मेरी मानसिकता है, फिर चाहे मैं कहीं भी रहूं। मैं अगर खेल रहा हूं तो मैं हमेशा अपना 100% देने और अपने क्रिकेट का आनंद लेने की कोशिश करता हूं।

यहां पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने सोच लिया था कि मैं एक भी मैच….

close whatsapp