IPL 2024: टी20 मैच में केएल राहुल ने खेली स्लो पारी, सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने निकाली अपनी भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: टी20 मैच में केएल राहुल ने खेली स्लो पारी, सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने निकाली अपनी भड़ास

लखनऊ की ओर से टीम के कप्तान केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए।

KL Rahul (Pic Source-X)
KL Rahul (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई है और उन्होंने 12 ओवर के भीतर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं।

लखनऊ की ओर से टीम के कप्तान केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी खराब बल्लेबाजी की। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने दिया और इसी वजह से टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है।

बता दें, लखनऊ को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि केएल राहुल हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे और इसी वजह से टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है। केएल राहुल की इसी पारी को लेकर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी। तमाम क्रिकेट फैंस केएल राहुल की इस पारी से बिल्कुल भी खुश नहीं है।

लखनऊ और हैदराबाद दोनों को ही यह मैच जीतना है बेहद जरूरी

बता दें, दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद में अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। लखनऊ के भी 12 अंक हैं और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में 6वें पायदान पर है।

https://twitter.com/Pawan_Kumar3/status/1788225221960352186

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?