LSG ने Sunil Narine के खिलाफ प्लान तैयार किया था, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया: नवीन उल हक - क्रिकट्रैकर हिंदी

LSG ने Sunil Narine के खिलाफ प्लान तैयार किया था, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया: नवीन उल हक

लखनऊ के खिलाफ 39 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली थी नारायण ने

Sunil Narine (Image Credit- Twitter X)
Sunil Narine (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के जारी सीजन का मैच नंबर 54 कल 5 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच खेला गया। तो वहीं एलएसजी को अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर केकेआर के बल्लेबाजों ने खासा परेशान किया था, खासतौर पर टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने।

मुकाबले में नारायण ने एलएसजी के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए 39 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत कोलकाता लखनऊ के सामने जीत के लिए एक बड़ा टारेगट रखने में सफल रही थी। तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान नारायण ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

दूसरी ओर, अब नारायण की इस कमाल की पारी को लेकर LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बड़ा बयान दिया है। नवीन का कहना है कि टीम ने नारायण के खिलाफ प्लान तैयार किया था, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया।

सुनील नारायण को लेकर नवीन उल हक ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के बाद नवीन उल हक ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- हमने सुनील नारायण के खिलाफ प्लान बनाया था। हम उनके खिलाफ बाउंसर और याॅर्कर गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। सच कहूं तो वो काफी ज्यादा शानदार पारी थी। वे इस सीजन कमाल की पारियां खेल चुके हैं और पिछले कुछ मैचों से ऐसा ही कर रहे हैं।

नवीन ने आगे कहा- अभी तक हमने लखनऊ में जितने भी मैच खेले हैं, मुझे लगता है कि यह उन सब में बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा विकेट था। हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए वह काम नहीं किया, जो हमने चेपाॅक में किया था। पिच से गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था। लेकिन आप किसी भी स्कोर का पीछा करें, दबाव हमेशा आप पर ही होता है। हर टीम का एक बुरा दिन होता है।

close whatsapp