IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम पर डालिए एक नजर जिसमें शामिल हैं, कई दिग्गज खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम पर डालिए एक नजर जिसमें शामिल हैं, कई दिग्गज खिलाड़ी

लखनऊ सुपरजायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही लोकेश राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

KL Rahul and Ravi Bishnoi. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul and Ravi Bishnoi. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलोर में किया गया जिसमें इस बार 8 की जगह कुल 10 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया। इस बार नई फ्रेंचाइजी के तौर पर शामिल होने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी कई अहम खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदने साथ अपनी एक मजबूत टीम बनाने का प्रयास किया।

मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को 3 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने पहली पसंद के तौर पर लोकेश राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल करने के साथ उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को 9 करोड़ 25 लाख में टीम ने शामिल किया जबकि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को उन्होंने 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया।

आवेश खान को टीम में लेने के लिए खर्च किए 10 करोड़ रुपए

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम की रणनीति को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अहम खिलाड़ियों पर पैसे खर्च करने से अपने कदम पीछे नहीं खीचे। जिसमें क्विंटन डी कॉक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उन्होंने 6 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए। वहीं इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए टीम ने 10 करोड़ रुपए खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

जबकि विंडीज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर जिनका पिछले कुछ महीनों में फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला है उनको 8 करोड़ 75 लाख रुपए में लखनभ सुपरजायंट्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया। वहीं अन्य भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों में टीम के पास क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा का भी विकल्प मौजूद है।

यहां पर देखिए IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम:

लोकेश राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मांता चामीरा, शहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुश बडोनी, काइल मेयर्स, करन शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव।

close whatsapp