LSG vs CSK, IPL 2024: मैच से पहले देखें एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के रिकाॅर्ड व स्टैट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

LSG vs CSK, IPL 2024: मैच से पहले देखें एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के रिकाॅर्ड व स्टैट्स

19 अप्रैल को खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मैच 

Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)
Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 अप्रैल, शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अपने पिछले मैच में लखनऊ का सामना केकेआर से ईडन गार्डन मैदान पर हुआ था, जहां पर उसे 160 रनों का स्कोर बचाते हुए पहली बार 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। तो इससे पहले लखनऊ को उनके ही होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया था।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले दो मैचों में केकेआर और मुंबई को क्रमश: 7 विकेट और 20 रनों से हराकर आ रही है। चेन्नई को लखनऊ के खिलाफ एडवांटेज मिल सकता है। आइए देखते हैं इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

एकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Ekana Cricket Stadium Pitch Report):

मैदान पर लखनऊ ने जो पहला मैच खेला था, उस मैच में टीम ने 199 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में वह क्रमश: 163 और 167 रन ही बना पाई। इस बात से बात चलता है कि एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्लो होती हुई दिख रही है। इस हिसाब से फैंस को एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। कप्तान टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।

IPL Stats & Records at Ekana Cricket Stadium, Lucknow:

इस मैदान पर आईपीएल में 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 3 मैच जीते है। साथ ही मैदान पर एक मैच बेनतीजा रहा था।

कुल मैच खेले गए 10
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 06
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 03
मैच में टॉस जीत कर जीत हासिल की 05
मैच में हारकर जीत कर जीत हासिल की 04
मैच जिनका कोई परिणाम नहीं निकला 01
हाईएस्ट टीम टोटल 199
लोएस्ट टीम टोटल 108
हाईएस्ट टीम टोटल जिसे चेज किया गया 167
पहली पारी का औसत स्कोर 160

मुकाबले में दोनों टीमों के लिए एक्स फैक्टर (X-Factors for LSG vs CSK):

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

अभी तक हुए मुकाबलों में देखा गया है कि एलएसजी को एक पार स्कोर तक पहुंचाने में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तो वहीं सीएसके के खिलाफ भी टीम को, पूरन से एक आक्रामक पारी की उम्मीद होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

एकाना क्रिकेट स्टेडियम के स्पिन ट्रैक पर सीएसके लिए हार्ड हिटर शिवम दूबे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। यदि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में दूबे को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो वह निश्चित रूप से मुकाबले में एक्स फैक्टर साबित होने वाले हैं।

close whatsapp