लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 5 विकेट से मात दी थी।

Lucknow Super Giants. (Photo Source: IPL/BCCI)
Lucknow Super Giants. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 57वां लीग मुकाबला इस सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली 2 मजबूत टीमों के बीच में खेला जाएगा। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेला जाएगा। इससे पहले जब सीजन की शुरुआत में दोनों ही टीमों के बीच में भिड़त हुई थी, तो उसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था।

अभी तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में कुल 11 लीग मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 में उन्हें जीत हासिल हुई है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी, जिसमें टीम के तेज गेंदबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने काफी अहम भूमिका अदा की थी।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन में काफी शानदार खेल दिखाया है। लेकिन पिछले 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जो टीम के लिए थोड़ी चिंता की बात जरूर है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को टूर्नामेंट के इस अहम पड़ाव में फिर से टीम को जीत की पटरी पर लाना होगा, जिसमें उन्हें टीम के मध्यक्रम में थोड़ा सुधार की जरूरत है।

मैच जानकारी:

मैच 57 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान – महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, पुणे

दिन और समय – 10 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

दोनों ही टीमों ने इस मैदान पर अब तक इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है। LSG ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मात दी थी, जिसमें उनके तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसमें यहां पर दूसरी पारी में खेलना थोड़ा मुश्किल भरा साबित हो रहा है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश:

लखनऊ सुपर जायंट्स

इस मुकाबले को लेकर LSG की संभावित एकादश पर बात की जाए तो कप्तान केएल राहुल उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका को काफी बखूबी निभा रहे हैं। पिछले कुछ मुकाबलों में मोहसिन खान ने नई गेंद के साथ काफी प्रभावित किया है।

संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मांता चामीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान।

गुजरात टाइटंस

GT को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा जिसके पीछे टीम के मध्यक्रम का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना था। जिसके बाद अब कप्तान हार्दिक पांड्या को बल्ले से अहम जिम्मेदारी निभानी होगी।

संभावित एकादश – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

संभावित Dream11 टीम:

रिद्धिमान साहा, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, जेसन होल्डर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, राशिद खान, मोहसिन खान।

close whatsapp