LSG vs KKR : Video of Laser Light Show At Ekana Stadium: कोलकाता के लखनऊ ने लेजर शो के जरिए थी प्यारी सी धमकी; देखें

Laser Light Show At Ekana Stadium: IPL के इतिहास में हुआ पहली बार, लेजर शो कराकर दूसरी टीम को दी गई धमकी; वीडियो आग की तरह वायरल

KKR की पारी का जब अंत हुआ तब इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में लेजर शो देखने को मिला।

Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)

Video of Laser Light Show At Ekana Stadium: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। KKR ने इसका जवाब बेहद ही शानदार तरीके से दिया और 6 विकेट खोकर 20 ओवर में लखनऊ को 236 रनों का बड़ा टारगेट दिया। लेकिन KKR ने इस मैच में 98 रनों से जीत दर्ज की।

जैसी ही पहली पारी का अंत हुआ इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में लेजर शो देखने को मिला। यह लेजर शो (Laser Light Show) बेहद ही शानदार रहा और इस शो की खास बात यह थी की इस प्रोग्राम के जरिए फैंस का शुक्रियादा तो किया ही गया उसी के साथ KKR को बड़े प्यार से धमकी दी गई। लेजर शो के दौरान- ग्राउन्ड पर लिखा मिला की “अदब से हराएंगे” इसके साथ ही और भी लेजर के शानदार कारनामे देखने को मिले। आइए देखें वो सभी फोटो और वीडियो-

इकाना स्टेडियम के लेजर शो का शानदार वीडियो (Video of Laser Light Show At Ekana Stadium):

Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)

98 रनों से हारी लखनऊ 

KKR को हराने वाली बड़ी-बड़ी बात बोलने वाली LSG को जीत के लिए इस मैच में 236 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन केकेआर की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने ये टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 98 रन से हार मिली।

कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को दो तो वहीं स्टार्क और सुनील नारायण को एक-एक सफलता मिली।

KKR ने 11वें में से 8वां मैच जीता और अब 16 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई जबकि लखनऊ को 11वें मैच में 5वीं बार हार मिली और 10 अंक के साथ ये टीम अब 5वें नंबर पर आ गई।

close whatsapp