आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल पर लगा जुर्माना, स्टोइनिस को दी गई चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल पर लगा जुर्माना, स्टोइनिस को दी गई चेतावनी

केएल राहुल पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को मंगलवार (19 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसलिए दाएं हाथ के बल्लेबाज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। राहुल के साथी मार्कस स्टोइनिस को भी उसी मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।

यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था। स्टोइनिस को जोश हेजलवुड के एक ओवर के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था। स्टोइनिस इस मुकाबले में 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। पवेलियन लौटने के दौरान उनके द्वारा आक्रामक बर्ताव भी देखने को मिला था। स्टोइनिस 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अंपायर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस ने अपना अपराध स्वीकार किया

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, केएल राहुल पर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है।”

प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि, “लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस को फटकार लगाई गई है। स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम माना जाता है।”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  के खिलाफ लखनऊ को 18 रनों से हार मिली थी। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी। इस सीजन में लखनऊ की ये तीसरी हार थी. टीम ने इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना किया है।

close whatsapp