अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम के भी होंगे पूरी दुनिया में चर्चे, इस जबरदस्त लिस्ट में अपना नाम किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम के भी होंगे पूरी दुनिया में चर्चे, इस जबरदस्त लिस्ट में अपना नाम किया शामिल

इस समय दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस समय दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

बता दें, यह पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जा रहा है और अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम ने भी अपना नाम एक शानदार लिस्ट में शामिल कर लिया है। लखनऊ में पहली बार वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। इसी के साथ अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम ने भी उस बेहतरीन लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है जिसमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच की मेजबानी की गई है।

लखनऊ इस उपलब्धि को हासिल करने वाला 21वां भारतीय शहर बना है। यह लखनऊ के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की है और क्विंटन डी कॉक और कैप्टन टेम्बा बावुमा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है।

लखनऊ में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 5 मैच खेले जाएंगे जिसमें से एक भारत बनाम इंग्लैंड भी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होमग्राउंड था। यहां पर और भी कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए