लखनऊ, दिल्ली समेत 6 शहरों में खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ, दिल्ली समेत 6 शहरों में खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण

छह शहर जहां मुकाबले होंगे उनके नाम हैं लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट।

World Giants. (Photo Source: Legends League Cricket)
World Giants. (Photo Source: Legends League Cricket)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के आयोजकों ने लीग के दूसरे संस्करण के लिए मुकाबलों की मेजबानी के लिए 6 शहरों की पुष्टि की है। बता दें, यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में 3 टीमों के बीच कुल सात मुकाबले खेले गए थे। इस बार 4 फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदी गई टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे।

छह शहर जहां मुकाबले होंगे उनके नाम हैं लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट। वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान, डेल स्टेन, जैक कैलिस, प्रवीण तांबे, नमन ओझा, रॉस टेलर, इरफान पठान, असगर अफगान, हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन, ईयोन मॉर्गन, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी सहित 60 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है।

जल्द ही मुकाबलों का पूरा शेड्यूल आप सबके सामने रखेंगे: LLC के सीईओ रमन रहेजा

LLC के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने अधिकारिक रिलीज में कहा कि, ‘पूरी टीम और सभी के बीच मुकाबलों का शेड्यूल्ड बहुत जल्द हम आप लोगों को बताएंगे। हम बस आखिरी स्टेज में है और लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है। तमाम खिलाड़ियों ने इस लीग में खेलने के लिए हामी भरी है। मैं बहुत खुश हूं कि आप सब लोग हमें इतना प्यार दे रहे हैं। इस बार पहले संस्करण से भी ज्यादा मजा आएगा।

LLC के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘काफी सकारात्मक बदलाव दूसरे सीजन में देखने को मिले हैं। तमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आप सब एक बार फिर से मैदान में खेलते हुए देखेंगे। सौरव गांगुली ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर में वो इस टूर्नामेंट में एक विशेष मैच खेलेंगे।

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की पुष्टि की थी कि वो भी इस टूर्नामेंट में एक विशेष मैच खेलते हुए नजर आएंगे। तमाम प्रशंसक और दिग्गज खिलाड़ी भी इस संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp