आवेश खान को आज से लखनऊ ने बनाया अपना मैच फिनिशर, बर्बाद हुआ बटलर का शतक

आवेश खान को आज से लखनऊ ने बनाया अपना मैच फिनिशर, बर्बाद हुआ बटलर का शतक

लखनऊ ने हेलमेट फेंकते आवेश खान का फोटो शेयर किया और लिखा हमारे फिनिशर।

Avesh Khan (Photo Source X)
Avesh Khan (Photo Source X)

16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में जोस बटलर के शतक की बदौलत राजस्थान ने केकेआर को 2 विकेट से हराया। कोलकाता द्वारा रखे गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम पर जोस बटलर अकेले ही भारी पड़ गए।

राजस्थान ने 224 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल में 220 रन के लक्ष्य का पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर सफलतापूर्वक पीछा किया था। इस मैच में राजस्थान ने 8 विकेट पर 224 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया और इस रिकॉर्ड की बराबरी की।

जोस बटलर ने जड़ा काबिले तारीफ शतक 

अंत तक नाबाद रहे बटलर ने राजस्थान को नामुमकिन सी दिखने वाली जीत दिला दी। बटलर ने 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। यह जोस बटलर का आईपीएल में सातवां शतक था। बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि विराट 8 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं।

बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अच्छी लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल 19 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग ने बटलर के साथ अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन वह 34 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए। ध्रुव जुरेल (2), अश्विन (8) जल्दी आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर को चक्रवर्ती ने गोल्डन डक पर आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया था।

इसके बाद आए रोवमन पॉवेल ने शानदार पारी खेली और बटलर पर से रनों का बोझ कम कर दिया। पॉवेल ने 13 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाए थे। हालांकि, बटलर को स्ट्राइक देते समय वह ट्रेंट बोल्ट से रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बटलर ने अपना शतक जड़ा और टीम को बड़ी जीत दिलाई। हालांकि इस मैच के बाद बटलर की जगह आवेश खान की तारीफ ज्यादा हो रही है।

आवेश खान की वजह से मैच जीती है LSG

पॉवेल के बाद आवेश खान 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और इस विकेट के लिए दोनों में 38 रनों की साझेदारी थी। इस साझेदारी में आवेश ने एक भी रन नहीं बनाए थे क्योंकि उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली।

आवेश खान के बल्ले से इस योगदान के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए खास पोस्ट शेयर किया है। लखनऊ ने हेलमेट फेंकते आवेश खान का फोटो शेयर किया और मजाक में लिखा- साल 2023 में 1 गेंद खेली थी और इस साल बिना गेंद खेले ही मैच फिनिश किया और जीत दिलाई। आवेश खान हमारे फिनिशर…

यहां देखें वह पोस्ट-

आपको बता दें साल 2023 में आवेश ने RCB के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मैच जीतने के बाद जोर से हेलमेट फेंक कर जीत का जश्न मनाया था। वह मैच बेहद ही टेंशन से भरा था और आवेश का यह रिएक्शन काफी वायरल हुआ था। उन्हें इस तरह जश्न मनाने की वजह से आईपीएल के कोड ऑफ कन्डक्ट के अनुसार फाइन भी लगाया गया था।

उनका यह जश्न कोई नहीं भूल सका है, वहीं, इस सीजन जब RCB राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके घर जयपुर में खेल रही थी को विराट कोहली ने उनके हेलमेट वाले किस्से को लेकर उन्हें चिढ़ाया था जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।

आईपीएल 2024 में कैसा है आवेश खान का प्रदर्शन?

आवेश खान ने 7 मुकाबलों में से 7 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 34.71 का है।

close whatsapp