Matt Henry हुए LSG में शामिल

IPL 2024 के लिए LSG में हुई इस कीवी Speedster की एंट्री, इससे पहले पंजाब के लिए खेल चुका है मैच

IPL में अब तक दो मुकाबले खेल चुके हैं मैट हेनरी।

Matt Henry (Photo Source: X/Twitter)
Matt Henry (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में आज (30 मार्च) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले लखनऊ टीम से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में मैट हेनरी को टीम में शामिल किया है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हैं। हेनरी इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में आए हैं, जिन्होंने व्यक्तितगत कारणों की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। हेनरी को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि, हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स), मार्क वुड (LSG), जेसन रॉय (कोलकाता नाइट राइडर्स) और गस एटकिंसन (केकेआर) के बाद डेविड विली IPL 2024 से अपना नाम वापस लेने वाले पांचवें इंग्लिश प्लेयर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है मैट हेनरी के पास

हेनरी ने अब तक 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इससे पहले वह टाटा आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक दो आईपीएल मुकाबले खेले हैं, दोनों ही मुकाबले उन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे।

हेनरी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किया था। जहां उन्होंने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां वो काफी महंगे साबित हुए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

32 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 25 टेस्ट, 82 ODI और 17 T20I में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम टेस्ट में 95 विकेट, वनडे में 141 विकेट और 17 टी20I में 20 विकेट हैं। कुल मिलाकर, हेनरी ने अब तक 131 टी20 खेले हैं, जहां उन्होंने 8.39 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए हैं।

close whatsapp