भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..?
आज भी धोनी का ऑटोग्राफ लेने के लिए मरते हैं फैन्स, सुपर से भी ऊपर है माही का क्रेज
सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया धोनी का नया वीडियो।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 3:14 अपराह्न

जब से IPL 2023 खत्म हुआ है, तब से लगातार धोनी की कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो वायरल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा माही अपने फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं, कभी कोई फैन थाला को गिफ्ट देता है तो कभी कोई फैन उनका ऑटोग्राफ लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर दिया था बड़ा बयान
वैसे तो टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर कई बार धोनी पर निशाना साध चुके हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने माही के लिए एक अच्छी बात भी बोली थी। गंंभीर ने कहा था कि आज रोहित शर्मा जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वो धोनी की बदौलत पहुंचे हैं और हिटमैन को माही ने कई मौके दिए थे अपनी कप्तानी में।
इस फैन का तो दिन बना दिया धोनी ने
*सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया धोनी का नया वीडियो।
*इस वीडियो में माही नजर आ रहे हैं अपने एक फैन के साथ।
*धोनी ने फैन की सुपर बाइक पर दिया अपना एक ऑटोग्राफ।
*खुद थाला को भी है सुपर बाइक्स और कार का क्रेज।
धोनी ने कुछ ऐसे खुश किया अपने फैन को
सोशल मीडिया पर काफी कम पोस्ट शेयर करते हैं माही
भले ही सोशल मीडिया पर माही से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन खुद धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम ही पोस्ट करते हैं। साल में थाला 1 या ज्यादा से ज्यादा 2 पोस्ट शेयर कर देते हैं, आखिरी बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर Cake काटते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था और वीडियो कुछ ही देर में काफी ज्यादा ही वायरल हो गया था। वहीं कुछ साल पहले तक माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, लेकिन अब वो अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं और इन दिनों खुद की फिटनेस पर भी काफी काम कर रहे हैं।
आखिरी बार खुद के जन्मदिन से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया था
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो