टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद जनरल क़मर जावेद बाजवा अपनी टीम की कर रहे जमकर प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद जनरल क़मर जावेद बाजवा अपनी टीम की कर रहे जमकर प्रशंसा

जनरल क़मर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान की जमकर तारीफ की और कहा कि उनसे बेहतर टी-20 खिलाड़ी इस समय कोई नहीं है।

Pakistan Event (Pic Source-Twitter)
Pakistan Event (Pic Source-Twitter)

हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने किस्मत के सहारे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और फिर सेमी में न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए फाइनल मुकाबले में उनको इंग्लैंड ने जबरदस्त मात दी।

बता दें, सुपर 12 में पाकिस्तान को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। पाकिस्तान के निवर्तमान सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल क़मर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उनकी “लड़ाई की भावना” के लिए उनकी सराहना की।

बैठक में मौजूद राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तमाम बड़ी टीमों को मात दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित कर दिया।

शादाब खान से बेहतर टी-20 खिलाड़ी कोई नहीं है: जनरल क़मर जावेद बाजवा

जनरल क़मर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान की जमकर तारीफ की और कहा कि उनसे बेहतर टी-20 खिलाड़ी इस समय कोई नहीं है।

जियो न्यूज के मुताबिक COAS ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि शादाब खान के पास वो सारी तकनीक है जो उनको एक क्वालिटी टी-20 खिलाड़ी बनाता है। उनसे बेहतर टी-20 खिलाड़ी इस दुनिया में कोई नहीं है।’

जनरल क़मर जावेद बाजवा ने आगे कहा कि, ‘हमारी टीम ने मल्टी-बिलियन डॉलर टीमों को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और अपने देश को सम्मानित किया। कम स्कोर वाले मुकाबलों में हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे हम सब काफी खुश हैं।’

उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। बाजवा ने कहा कि, ‘अगर आप एक बार हार गए हैं तो आपको उस हार को मानना पड़ेगा। जो अपनी गलतियों से सीखते नहीं है वो एक सच्चे लीडर नहीं होते हैं।’

close whatsapp