श्रीलंका के बल्लेबाजी गुरु ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में छोड़ा टीम का साथ
महेला जयवर्धने इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम के साथ बतौर सलाहकार जुड़े हुए थे।
अद्यतन - अक्टूबर 22, 2021 3:58 अपराह्न

श्रीलंका के सलाहकार महेला जयवर्धने ने ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले से पहले टीम को छोड़ने का फैसला किया है। श्रीलंका ने क्वालिफायर राउंड में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस दौरान जयवर्धने से मिली सहायता के लिए टीम के कप्तान दशुन शनाका और बाकी सदस्यों ने उनकी जमकर सराहना की। यूएई में एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में जयवर्धने ने बताया कि उन्होंने बायो बबल और क्वारंटाइन के थकान की वजह से यह फैसला लिया है।
अपनी बेटी से 135 दिन से दूर हूं- जयवर्धने
जयवर्धने ने कहा, “मेरे लिए अब यहां रहना मुश्किल हो रहा था। मुझे क्वारंटाइन में आए हुए 135 दिन हो गए, ये सिलसिला जून से जारी था। लेकिन, अब मैं और नहीं रह सकता। मैं श्रीलंकाई टीम के साथ तकनीकी माध्यम से जुड़ा हुआ रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि वो ये समझेंगे कि एक पिता के लिए अपनी बेटी से 135 दिन दूर रहना आसान नहीं होता है। मैंने उसको इतने दिनों से नहीं देखा है, ऐसे अब मुझे घर जाना ही होगा।”
आगामी मैचों के लिए रणनीति बनाकर जाएंगे जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने इस साल आयोजित द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के साथ बतौर कोच जुड़े हुए थे और उनके कोचिंग में टीम पहला खिताब जीतने में कामयाब रही। इसके बाद जयवर्धने यूएई पहुंचे जहां वह IPL में दूसरे फेज के दौरान मुंबई इंडियंस को कोचिंग दे रहे थे। श्रीलंका क्वालिफाइंग राउंड में अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 22 अक्टूबर को शारजाह के मैदान पर खेलगी।
हालांकि, टीम पहले ही सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन उनका मानना है कि टीम के पास आगामी मैचों के लिए रणनीति बनाने का अच्छा मौका होगा। जयवर्धने ने इसको लेकर कहा, “हम अपनी रणनीति बदल देंगे और उसी तरह खेलेंगे जिस तरह शारजाह में खेलना चाहते हैं। टीम को छोड़ने से पहले मैं सभी संरचनाओं को जगह दूंगा और उनपर एक बेहतर विचार देने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैं दो हफ्ते पहले आईपीएल में शारजाह में खेले गए मैचों में मैं शामिल था। मुझे पता है कि प्लेऑफ के दौरान वहां की सतह कैसी थी?”