IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लगातार 8 मुकाबले हारने के बाद मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लगातार 8 मुकाबले हारने के बाद मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान

बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है और हमको ये भी परखना है कि कौन से मुकाबलों में हम पहले बल्लेबाजी करें और कौन से में दूसरी।

Mahela Jayawardene. (Photo Source: Twitter/Mumbai Indians)
Mahela Jayawardene. (Photo Source: Twitter/Mumbai Indians)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में लगातार 8 मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने टीम को लेकर एक बड़ा बयान सामने रखा है। बता दें कि, लगातार 8 मुकाबले हारने के बाद अब मुंबई आईपीएल 2022 सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है। वो इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान पर काबिज है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद अब वो इस लीग से बाहर हो गए।

मुंबई इंडियंस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही हर मुकाबले में मात खा रही है। टीम के ओपनर रोहित शर्मा और इशान किशन दोनों ही रन बनाने में विफल रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने रन तो बनाए हैं लेकिन मैच विनिंग पारी नहीं खेली है। वहीं पोलार्ड भी इस साल अपनी लय में नही दिखे हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले दो मुकाबलों में गेंदबाजी बेहतर हुई है लेकिन बल्लेबाजों ने इन दोनों मुकाबले में रन नहीं बनाए हैं।

बचे हुए मुकाबलों में बदलाव की जरूरत – महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने से बदलाव को लेकर जब सवाल किया गए तो उन्होंने कहा कि अन्य कोचों से बातचीत कर के हम इस पर अपनी टिप्पणी देंगे। उनकी मानें तो टीम की बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल जवाब हो रहे हैं। बल्लेबाजी ही टीम का विषय बनी हुई है। उन्होंने इस बात पर हामी भी की कि, मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन इस साल काफी साधारण रहा है और उनकी बल्लेबाजी काफी कमजोर रही है।

एनडीटीवी स्पोर्ट्स में जयवर्धने के छपे बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, आपका सवाल बहुत ही अच्छा है हम सब कोचों से आने वाले मुकाबले को लेकर बातचीत करेंगे। इस बार हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है और अच्छे विकेट पर भी हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम के सीनियर खिलाड़ी अपनी लय में नहीं दिखे हैं। बदलाव की जरूरत है टीम को और आने वाले मुकाबलों में हम बदलाव जरूर करेंगे।

अभी तक हमने कुछ बदलाव प्लेइंग 11 में किए हैं। बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है और हमको ये भी परखना है कि कौन से मुकाबलों में हम पहले बल्लेबाजी करें और कौन से में दूसरी।

close whatsapp