वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए महेला जयवर्धने श्रीलंका टीम के साथ जिंबाब्वे जाएंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए महेला जयवर्धने श्रीलंका टीम के साथ जिंबाब्वे जाएंगे

हालिया रिपोर्ट की मानें तो महेला जयवर्धने जो श्रीलंका के सलाहकार कोच है वो क्वालीफायर के लिए टीम के साथ जिंबाब्वे जाएंगे।

Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)
Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए जिंबाब्वे जाएंगे। अभी तक श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति ने टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, हालांकि हाल ही में संपन्न हुई अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के खिलाड़ियों को ही वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलने का मौका मिल सकता है।

हालिया रिपोर्ट की मानें तो महेला जयवर्धने जो श्रीलंका के सलाहकार कोच है वो क्वालीफायर के लिए टीम के साथ जिंबाब्वे जाएंगे। इस खेमे में कुल 25 लोग होंगे जिसमें सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं।

महेला जयवर्धने का यही मानना है कि घरेलू खिलाड़ी और पुरुष सीनियर टीम के खिलाड़ियों के ऊपर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और उन्हें अच्छी कोचिंग देनी चाहिए। अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभाने के लिए उन्होंने अंडर-19 और श्रीलंका ‘A’ टीम को भी और अच्छी कोचिंग देने का फैसला किया है। इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता प्रमोद्या विक्रमासिंघे भी राष्ट्रीय टीम के साथ जिंबाब्वे जाएंगे।

SLC के मेडिकल पैनल के चेयरमैन प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने की बड़ी पुष्टि

SLC के मेडिकल पैनल के चेयरमैन प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रीय टीम के रेगुलर मनोवैज्ञानिक और पोषण विशेषज्ञ इस आयोजन के लिए नहीं जाएंगे क्योंकि बोर्ड का मानना है कि सीमित सहयोगी स्टाफ को ही वहां भेजा जाए।

डेली मिरर के मुताबिक प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने कहा कि, ‘पोषण विशेषज्ञ (डॉ हसन अमरथुंगा) और मनोवैज्ञानिक (डॉ फेदिनन परेरा) दोनों ने टीम के साथ सफलतापूर्वक काम किया है। जिंबाब्वे दौरे के लिए लिमिटेड लोग ही सपोर्ट स्टाफ में जाएंगे। अगर हमारी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हो जाती है तो हम बाकी लोगों को भी जरूर वहां भेजेंगे।’

18 जून से 10 टीमों के बीच यह क्वालीफायर मुकाबला शुरू हो जाएगा और जो दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई हो जाएंगी। वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है।

close whatsapp