'RCB को प्लीज बेच दो' SRH के खिलाफ आरसीबी के प्रदर्शन के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने BCCI से की खास अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘RCB को प्लीज बेच दो’ SRH के खिलाफ आरसीबी के प्रदर्शन के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने BCCI से की खास अपील

आरसीबी के खिलाफ कल 15 अप्रैल को हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। 

Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने आईपीएल टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) को बेचने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की है। बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

टीम इस वक्त में पाॅइंट टेबल में आखिरी स्थान पर चल रही है। टीम ने आईपीएल 2024 में कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही टीम का नेट रनरेट भी -1.185 का है। साथ ही बता दें कि आरसीबी टीम का मालिकाना हक यूनाईटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के पास है।

हालांकि, इससे पहले साल 2008 से लेकर 2016 तक टीम के मालिक विजय माल्या रहे थे। हालांकि, अब आईपीएल के जारी सीजन में टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद 12 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार ने टीम की ओनरशिप को बेचने की गुजारिश की है।

महेश भूपति ने की आरसीबी को बेचने की अपील

बता दें कि कल 15 अप्रैल को राॅयल चैलैंजर्स बैंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद, महेश भूपति ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से लिखा- खेल, आईपीएल, फैंस और यहां तक ​​कि खिलाड़ियों के लिए, मुझे लगता है कि बीसीसीआई को आरसीबी की बिक्री कर, एक नए टीम मालिक को लागू करने की जरूरत है, जो अन्य टीमों की तरह ही फ्रेंचाइजी की खेल के लिए देखभाल करेगा।

देखें महेश भूपति की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको कल 15 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के बारे में जानकारी दें तो इस मैच में कई सारे रिकाॅर्ड्स बनते हुए नजर आए हैं। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तूफानी अंदाज में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में एक पारी का सर्वोच्च स्कोर है।

तो वहीं जब आरसीबी SRH से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 262 रन बनाए, पर उसे मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp