संजय बांगर ने की महिपाल लोमरोर की जमकर तारीफ, कहा- उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय बांगर ने की महिपाल लोमरोर की जमकर तारीफ, कहा- उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है

महिपाल लोमरोर ने कहा कि, मेरा काम बस हर ओवर में चौका लगाने की कोशिश करना था।

Sanjay Bangar And Mahipal Lomror (Photo Source: Twitter)
Sanjay Bangar And Mahipal Lomror (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया। बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। वहीं इस टीम की ओर से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और महिपाल लोमरोर ने बहुत अच्छी पारी खेली।

दरअसल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। दिल्ली ने बहुत अच्छी शुरुआत की। इस टीम की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने बहुत अच्छी साझेदारी की। साथ ही मिचेल मार्श और राइली रूसो ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई।

वह इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण भी रहें- संजय बांगर 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड सोच संजय बांगर ने अपने टीम के खिलाड़ी महिपाल लोमरोर की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि उन्होंने (महिपाल लोमरोर) बहुत अच्छा खेला और वह इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण भी रहें। बता दें हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, दिल्ली में पिछले मैच में हमने काफी साकारात्मक चीजे देखी, खासकर बल्लेबाजी विभाग में। महिपाल लोमरोर का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना मुख्य आकर्षण रहा। हमने बल्लेबाजी विभाग में काफी कंसिस्टेंसी देखी।

वहीं बेहतरीन पारी खेलने के बाद महिपाल लोमरोर ने कहा कि, मेरा काम बस हर ओवर में चौका लगाने की कोशिश करना था। विपक्षी गेंदबाजों पर दवाब बनाने के लिए मैंने कुछ जोखिम उठाए और इसका पूरा फायदा मिला। मुझे धीमी विकेट पर खेलना पसंद है क्योंकि मुझे बैकफुट पर खेलने का मौका मिलता है, जो मेरा मजबूत पक्ष है।

उन्होंने कहा कि, मेरी भूमिका के अनुसार 50 या इससे ज्यादा रन बनाना मुश्किल है। मेरी भूमिका निचले क्रम पर जाकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दवाब बनाने का है। यह जोखिम भरा कदम है, इसलिए मैं लंबी पारियां खेलने का उम्मीद नहीं कर सकता। मेरा काम प्रभावशाली पारियां खेलने का है।

close whatsapp