अहमदाबाद टेस्ट में हुआ कुछ ऐसा कि अश्विन करने लगे गेंदबाजी छोड़ने की बात! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमदाबाद टेस्ट में हुआ कुछ ऐसा कि अश्विन करने लगे गेंदबाजी छोड़ने की बात!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

Cheteshwar Pujara and R Ashwin (Image Source: BCCI)
Cheteshwar Pujara and R Ashwin (Image Source: BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिसके साथ ही मेजबान टीम ने यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस ड्रॉ के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती।

आपको बता दें, अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (25 विकेट) लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिस अवार्ड को उन्हें रवींद्र जडेजा (22 विकेट) के साथ साझा करना पड़ा।

जब आर अश्विन ने खींची पुजारा की टांग

हालांकि, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ही अहमदाबाद टेस्ट के अंतिम सत्र में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को आउट नहीं कर पाए, जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अन्य विकल्पों को आजमाना पड़ा। रोहित ने सभी को हैरान करते हुए भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी कराई, जिसने सभी को चकित कर दिया।

इस बीच, अहमदाबाद टेस्ट ड्रा पर समाप्त होने के बाद आर अश्विन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और चेतेश्वर पुजारा की गेंदबाजी को लेकर मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि क्या उन्हें गेंदबाजी छोड़ देनी चाहिए। अश्विन ने पुजारा की गेंदबाजी करते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा: “मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दू?”।

आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 19 मार्च को विजाग में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

close whatsapp