शादाब खान के जबरदस्त जवाब पर तमाम लोगों ने लगाए जमकर ठहाके - क्रिकट्रैकर हिंदी

शादाब खान के जबरदस्त जवाब पर तमाम लोगों ने लगाए जमकर ठहाके

हाल ही में PCB ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शादाब खान ने भी भाग लिया।

Shadab Khan and Qamar Javed Bajwa (Pic Source-Twitter)
Shadab Khan and Qamar Javed Bajwa (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। सुपर 12 के अपने शुरुआती दो मुकाबलों में उन्हें भारत और जिंबाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने काफी जबरदस्त वापसी की और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

पाकिस्तान की ओर से ऑलराउंडर शादाब खान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई थी। हाल ही में PCB ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शादाब खान ने भी भाग लिया। इस प्रोग्राम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तमाम अनुभवी क्रिकेटर भी मौजूद थे। यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व आर्मी जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पाकिस्तानी ऑलराउंडर को लेकर एक मजेदार बयान दिया जिसका जवाब भी शादाब खान ने काफी शानदार तरीके से दिया।

कमर जावेद बाजवा ने तमाम लोगों के सामने कहा कि, ‘टी-20 के लिहाज से शादाब काफी शानदार और अनुभवी ऑलराउंडर है। लेकिन जिंबाब्वे का मैच भी उन्होंने हरवाया था। छक्का मारने के अगले गेंद पर उन्होंने हिट मारा और वो आउट हो गए।’

बाजवा के इस बयान के बाद तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। इस पर शादाब ने मजाकिया ढंग से जवाब देते हुए कहा कि, ‘कुदरत का निजाम है, मैं आउट हुआ तो फाइनल में पहुंचे।’ बता दें, पाकिस्तान टीम को फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मात खानी पड़ी थी।

मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला

इस समय पाकिस्तान अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान को 74 रन से मात खानी पड़ी। दूसरा टेस्ट मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगी। इस दूसरे टेस्ट के बाद तीसरा टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट के लिए ये रही दोनों टीमें:

इंग्लैंड:

जैक क्रौली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), विल जैक्स, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान:

अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

close whatsapp