'मैंने विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए टीवी ऑन किया था लेकिन.....'- शाहिद अफरीदी का हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए टीवी ऑन किया था लेकिन…..’- शाहिद अफरीदी का हैरान करने वाला बयान

Virat, Suryakumar & Shahid Afridi (Photo Source: Twitter)
Virat, Suryakumar & Shahid Afridi (Photo Source: Twitter)

हांगकांग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मैच का पूरा रुख बदल दिया। उन्होंने भारत की पारी के 14वें ओवर में स्पिनर यासिम मुर्तजा के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने अगली गेंद पर उसी तरह के शॉट के साथ एक और बाउंड्री लगाई।

उनके बल्लेबाजी पर आने से पहले मैच में हांगकांग के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा था। ऐसा लग रहा था कि अन्य बल्लेबाज अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे और सूर्या अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस मैच में सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर, जिनके पास अभी भी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने कहा कि मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखने के लिए टीवी ऑन किया था, लेकिन वो सूर्यकुमार यादव के शानदार स्ट्रोकप्ले को देख हैरान रह गए।

शाहिद अफरीदी ने जमकर की विराट और सूर्या की तारीफ

समा टीवी के हवाले से शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “हां देखा था, जो थोड़ा टाइम मिला मुझे। मैं विराट की बैटिंग देखने बैठा हुआ था। वो काफी टाइम ले रहा था। उसे भी पता था यह कितना जरूरी है और परफॉर्मेंस चाहे किसी भी टीम के खिलाफ हो, कॉन्फिडेंस तोह मिली है। विराट काफी रक्षात्मक तरीके से खेल रहे थे लेकिन सूर्या काफी सकारात्मक दिमाग से आए थे।  वो लाइसेंस लेके आया था की मुझे कोई गेंद रोकनी नहीं है।

मैं विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए बैठा। वह धीरे-धीरे खेल रहा था क्योंकि उसे पता था कि यह पारी उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। वह किस टीम के खिलाफ खेल रहा ये मायने नहीं रखता है। अगर आप रन बनाते हैं तो आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं। तो वह ऐसे ही खेल रहे थे लेकिन जब सूर्यकुमार आए… उन्होंने अपनी पहली गेंद पर चौका लगाया, फिर दूसरी गेंद पर चौका लगाया और मैच का रूख बदल दिया।

close whatsapp