'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ना आसान काम नहीं है'- विराट के सपोर्ट में बोले राजकुमार शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ना आसान काम नहीं है’- विराट के सपोर्ट में बोले राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में आया था।

Virat Kohli in warm-up game against Leicestershire (Photo Source: John Mallett/Leicestershire CCC)

इन दिनों क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट विराट कोहली के फॉर्म को लेकर लगातार कई तरह के सवाल कर रहे हैं। बता दें, पिछले काफी समय से विराट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। लेकिन इस बीच विराट को उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से समर्थन मिला है और उन्होंने कपिल देव के खिलाफ अपना बयान दिया है। कपिल देव ने कुछ समय पहले ही विराट कोहली के टी-20 टीम में चयन को लेकर सवाल उठाए थे।

विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में जड़ा था। उसके बाद से विराट के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी थी कि विराट कोहली की जगह टीम में इन-फॉर्म युवा बल्लेबाज को जगह देनी चाहिए। टीम में कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं और अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि कपिल देव का यह बयान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 70 शतक जड़ना आसान काम नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ना छोटी बात नहीं है: राजकुमार शर्मा

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘कपिल देव ने जो विराट कोहली को लेकर बयान दिया है उससे मैं सहमत नहीं हूं। जब विराट कोहली रन बना रहे थे तब तो किसी ने ऐसा नहीं कहा था। अब जब विराट कोहली ने कुछ मुकाबलों में रन नहीं बनाए हैं तो सब लोग उनपर टिप्पणी कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 70 शतक जड़ना छोटी बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि बोर्ड विराट कोहली को इतनी जल्दी बाहर करेगा।’

कपिल देव ने यह बयान तब दिया था जब इनफॉर्म बल्लेबाज दीपक हुड्डा को प्लेइंग XI से निकालकर विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया था। दीपक हुड्डा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने तेजी से रन बनाए थे।

वहीं विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी शांत रहा था और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी वो एक रन बनाकर आउट हो गए थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि 10 जुलाई को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम होते है या नहीं? यह मुकाबला नॉटिंघमशायर में खेला जाएगा।

close whatsapp