भारत में पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने से डरता है इंग्लैंड का ये गेंदबाज! - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत में पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने से डरता है इंग्लैंड का ये गेंदबाज!

इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।

David Willey. (Photo Source: Twitter)
David Willey. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली का मानना ​​है कि पूरी टीम के लिए कॉफी बनाना भारत में पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने से कहीं ज्यादा आसान काम है। डेविड विली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं, जहां की हरी पिच हमेशा से ही गेंदबाज़ों के लिए जन्नत साबित हुई हैं। इंग्लैंड में बॉलर्स को उन परिस्थितियों में अधिक स्विंग और बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं।

लेकिन भारतीय पिचें ऐसी बिल्कुल भी नहीं है, यहां शुरुआत में नई गेंद से गेंदबाज को थोड़ी सी मदद मिलती है। वहीं यहां की पिच में पर्याप्त उछाल भी नहीं होता है। जिस वजह से यहां के गेंदबाजों को अपनी रफ्तार के अलावा विविधताओं का भी इस्तेमाल करना होता है।

भारत में पॉवरप्ले में गेंदबाजी को लेकर डेविड विली ने दिया बड़ा बयान

दरअसल हाल ही में आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया गया है। उसमें जब इस इंग्लिश गेंदबाज से सवाल करते हुए पूछा गया कि भारतीय पिचों पर पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी करना आसान है या टीम के लिए कॉफी बनाना, तब उन्होंने अपने अंदाज में इस सवाल का मजेदार जवाब दिया।

डेविड विली ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “टीम के लिए कॉफी बनाना भारत में पावरप्ले में गेंदबाजी करने से ज्यादा आसान है।’ डेविड विली ने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच पर भी बातचीत की और जोस बटलर पर बोलते हुए कहा, ‘बटलर शतक लगाकर आ रहे हैं और वह एक शानदार खिलाड़ी है। उन्होंने दुनियाभर में ऐसा ही किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें मुकाबले में जल्दी आउट करूंगा।”

यहां देखिए डेविड विली का वो वीडियो

इस आईपीएल में अब तक डेविड विली का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। विली के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा था। उस मैंच में विली ने 3 ओवर में 9.33 की इकॉनामी से 28 रन खर्च थे। लेकिन इसके बाद इस इंग्लिश गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ शानदार वापसी की और मैच में दो ओवर करते हुए सिर्फ 7 रन दिए। हालांकि इसके बावजूद कप्तान ने उनसे कोटे के चार ओवर पूरे नहीं करवाया।

close whatsapp