सुनील गावस्कर प्रकाश पादुकोण

“अगर बहाना बनाने का इवेंट होता तो हम हार बार गोल्ड मेडल जीतते”, सुनील गावस्कर का हैरान करने वाला बयान

पेरिस ओलंपिक में भारत के हाथ नहीं आया एक भी गोल्ड मेडल।

Sunil Gavaskar & Prakash Padukone (Pic Source-X)
Sunil Gavaskar & Prakash Padukone (Pic Source-X)

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। जिसके बाद पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने काफी ज्यादा निराशा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि इस बार सरकार, SAI और TOPS जैसे सभी संस्थानों ने अपनी तरफ से सारा काम किया था, अब समय आ गया है कि खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। उनके इस बयान के बाद उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इसी बीच दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रकाश पादुकोण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘इस देश के लोग बहाने बनाने में माहिर हैं, अगर इसका कोई इवेंट होता तो हम हर बार गोल्ड जीत जाते। प्रकाश पादुकोण हमेशा से ही खबरों से दूर रहे हैं। उनकी पूरी लाइफ ऐसी ही रही है। उनके स्टेटमेंट को कुछ लोग गलत तरह से ले रहे हैं। बल्कि ये लोग उन्हें जानते हैं, इसके बाद भी वो इस तरह की बातें कर रहे हैं।

प्रकाश पादुकोण के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा, ‘उन्होंने क्या कहा था? उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को आज हर तरह की सुविधाएं मिलती है। उन्हें फेडरेशन और गवर्नमेंट का समर्थन भी हासिल है। ऐसे में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने अपनी बात को अच्छे से रखा था।

उन्होंने किसी पर भी सवाल नहीं उठाया था। उनके इस बयान को कुछ लोगों ने तोड़ के पेश किया। इसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। उन्होंने बिना कुछ जाने ही अपनी बात को रखना शुरू कर दिया।’

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं लेगा तो कौन लेगा। उन्होंने ऐसा क्या गलत कहा था। लोग कहते हैं कि इसकी टाइमिंग गलत थी। लेकिन ये उसी समय कह देना ज्यादा ठीक होता है, जब खिलाड़ी बहाने की तलाश कर रहा होता है। वो इस बात को चेंजिंग रूम में भी कह सकते थे, लेकिन यकीन मानिए, एक खिलाड़ी पर सार्वजनिक आलोचना का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।’

close whatsapp